05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Hostel superintendent and assistant commissioner suspended, BEO functioning under suspicion!

Hostel superintendent and assistant commissioner suspended, BEO functioning under suspicion!

छात्रावास अधीक्षक एवं सहायक आयुक्त निलंबित, BEO कार्यप्रणाली संका के घेरे में !

2 छात्रों की करंट लगने से मौत, टंकी के पास बिजली के तार खुले होने से हुआ हादसा। 

छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित। विकासखंड अधिकारी को कारण बताओ सुचना पत्र जारी।

धार। बुधवार सुबह जिले के सरदारपुर विकासखंड के शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में 2 छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। जिन्हे जानकारी लगने पर तुरंत सरदारपुर अस्पताल ले जाया गया, जहा उन दोनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत दोनों छात्र 12वी कक्षा के है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र छात्रावास परिसर में पानी लेने के लिए पानी टंकी के पास गए थे। वहां पर बिजली के तार खुले होने से उन्हें करंट लग गया। अन्य छात्रों ने उन्हें पानी की टंकी में देखा तो सबको सूचना दी और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

जांच के लिए बनाई टीम —

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के विकासखंड सरदारपुर के रिंगनोद में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास में हुई घटना के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर और कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग की जांच टीम बनाई है। जिन्हें जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही मृतक के परिवारजनों को जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता जारी की गई है।

छात्रावास अधीक्षक निलम्बित —

छात्रावास अधीक्षक को प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के लिए निलंबित किया गया है। साथ ही खंड विकास अधिकारी सरदारपुर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए एक अभियान चलाकर ज़िले के समस्त छात्रावासों की विद्युत सुरक्षा की जाँच की जाएगी और आवश्यक उपाय किए जाएँगे।

संभागायुक्त दीपक सिंह ने सहायक आयुक्त को भी किया निलंबित —

उदासीनता और लापरवाही अक्षम्य होगी —

संभागायुक्त दीपक सिंह ने धार जिले के सरदारपुर विकासखंड के रिंगनोद छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से हुई मृत्यु की दुखद घटना को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से धार जिले के सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग तथा छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर दिया है। सिंह ने संभाग के सभी जिलों में स्थित छात्रावास/आश्रमों के अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे ऐसी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिससे कि किसी भी विद्यार्थी को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हर बच्चे की हर तरह की सुरक्षा हो। छात्रावासों और आश्रमों में सुरक्षा और स्वास्थ्य के समुचित इंतजाम रहे।

उदासीनता और लापरवाही अक्षम्य होगी —

उदासीनता और लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसके लिए विभाग के जिला प्रमुख भी जिम्मेदार रहेंगे।

इंदौर संभाग के धार जिले के सरदारपुर ‍विकासखंड में संचालित शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में दो छात्रों की करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना पर छात्रावास के अधीक्षक बनसिंह कनौज और प्रभारी सहायक आयुक्त ब्रजकांत शुक्ला का तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शुक्ला के विरूद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-‍निर्देशों के पालन नहीं करने अपने कर्तव्यों के निर्वहन में उदासीनता तथा लापरवाही बरतने सहित अनेक गंभीर लापरवाही के आरोप है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.