madhyabharatlive

Sach Ke Sath

होटल में दबिश देकर I.P.L. क्रिकेट में सट्टा लगाते 5 सटोरि गिरफ्तार

होटल में दबिश देकर I.P.L. क्रिकेट में सट्टा लगाते 5 सटोरि गिरफ्तार, उनके कब्जे से कुल 1,02,290/- रुपये नगदी जप्त।

धार। जिलें में आई.पी.एल. क्रिकेट सटोरियों के विरूद्ध सायबर क्राईम ब्रांच व थाना धामनोद पुलिस की बडी कार्यवाही।

टीम द्वारा 05 आरोपियों को आई.पी.एल. क्रिकेट टूनामेट-2024 में सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल्स के बीच चले क्रिकेट मैच में अवैध सट्टा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आरोपीगण थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राजश्री होटल में बैठकर कर रहे थे आई.पी.एल. क्रिकेट मैचो पर अवैध सट्टे का संचालन।

आरोपियो के कब्जे से क्रिकेट सट्टे में उपयोग की जा रही 01 सेमसंग कंपनी की L.E.D. , 07 नग एंड्राईड/की-पैड मोबाईल, नगदी 32,290/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 1,02,290/- रुपये को किया जप्त।

कल दिनांक 02.05.2024 को सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना धामनोद क्षेत्रांतर्गत ए.बी. रोड़ खलघाट के पास राजश्री होटल में चार-पांच व्यक्ति के द्वारा I.P.L. क्रिकेट टूनामेंट-2024 के सनराईजर हैदराबाद व राजस्थान रायल टीम के बीच चल रहे मैंच पर जीत-हार का अवैध सट्टा लगाया जा रहा है।

आरोपियो के कब्जे से क्रिकेट मैंच में सट्टा व्यापार में उपयोग की जा रही सेमसंग कंपनी की L.E.D. , 07 नग एंड्राईड/की-पैड मोबाईल व नगदी 32,290/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 1,02,290/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 366/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. अंकित पिता नारायण पाटीदार उम्र 30 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट थाना धामनोद जिला धार।

2. मिथीलेश पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 35 साल निवासी नानीखल खलघाट थाना धामनोद जिला धार।

3. शंकरलाल पिता चम्पालाल पाटीदार उम्र 48 साल निवासी गाजीपुरा खलघाट थाना धामनोद जिला धार।

4. स्वतंत्र उर्फ मयुर पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 36 साल निवासी एबी रोड खलघाट थाना धामनोद जिला धार।

5. अनोक पिता संतोष वर्मा जाति कहार उम्र 27 साल निवासी कहार मोहल्ला खलघाट थाना धामनोद जिला धार।

जप्त मश्रुका का विवरण

1. आरोपी अंकित के कब्जे से नगदी 9500/- रुपये, 02 मोबाईल, 01 एल.सी.डी. 1 नग L.E.D., 07 नग मोबाईल, नगदी 32,290/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 1,02,290/- रु.।

2. आरोपी मिथीलेश के कब्जे से नगदी 6500/- रुपये, 02 मोबाईल।

3. आरोपी शंकर के कब्जे से नगदी 4500/- रुपये, 01 मोबाईल।

4. आरोपी स्वतंत्र के कब्जे से नगदी 5500/- रुपये, 01 मोबाईल।

5. आरोपी अनोक के कब्जे से नगदी 6290/- रुपये, 01 मोबाईल।

आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी धामनोद निरीक्षक अमित सिंह कुशवाह, उनि नरबद सिंह ठाकुर, सउनि जगदीश बोरदिया, प्रआर. मेहरबानसिंह, प्रआर. आशीष पाल व सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. सर्वेश सिंह सोलंकी, आर. बलराम भंवर, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. राहुल जायसवाल, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम शर्मा, आर. भानु प्रताप सिंह, आर. अंकित रघुवंशी, आर. रोहित नरगावे, आर. तरुण सिंह बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपियो से सट्टा लगाने वाले ग्राहक व आगे आनलाईन सट्टा खाने वाले बड़े बुकियों के संबंध में पूछतांछ की जा रही है, जिससे और भी कई बडे खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.