कार में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, 13 साल छोटे प्रेमी ने दोस्तों की मदद से शव तालाब में फेंका।
रतलाम। 13 साल छोटे प्रेमी ने महिला की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दो दोस्तों की मदद से शव तालाब में फेंक दिया। घटना 5 अगस्त की बताई जा रही है। दूसरे दिन 6 अगस्त को महिला का शव शिवगढ़ के तालाब से मिला था। शनिवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।
रतलाम पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने बताया कि लीला बाई (38) का शव उसके घर से 15 किमी दूर शिवगढ़ क्षेत्र के जामदा भीलान गांव के तालाब में मिला था। रतलाम के धीरज शाह नगर निवासी उसके प्रेमी रवि (25), डोंगरे नगर निवासी शिवराज (21) और सागोद रोड निवासी अनिल (24) को गिरफ्तार किया गया है। महिला और उसके प्रेमी में लेनदेन का विवाद था।
एएसपी के मुताबिक, महिला का शव मिलने पर पुलिस ने हत्या में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पता चला कि महिला का अफेयर है। इस आधार पर जांच आगे बढ़ाई तो सारा मामला खुल गया।

बाजार जाने का कहकर निकली थी महिला —
लीला की 15 साल पहले शादी हुई थी। डेढ़ साल पति के साथ रही, इसके बाद तलाक हो गया। तब से वह पिता और भाई के साथ रह रही थी। 5 अगस्त की सुबह घर से शिवगढ़ बाजार जाने का बोल कर निकली। शिवगढ़ में पहले से मौजूद प्रेमी रवि ने उसे अपने दोस्त शिवराज की कार में बैठाया और अपने साथ ले गया और उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि महिला से रवि ने 15 हजार रुपए उधार लिए थे। 3500 रुपए लौटाना बाकी थे। महिला उसे धमकी देती थी कि रुपए नहीं लौटाए तो वह उसके घर आ जाएगी। कार में भी दोनों के बीच इसी बात पर कहासुनी हुई। रवि ने उसका गला घोंट दिया। बाद में शव शिवगढ़ के जामदा भीलान में तालाब में फेंक दिया। महिला के आभूषण लूट लिए थे।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना