25/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। भोजशाला प्रकरण में हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा दायर याचिका के संदर्भ में माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में रूम नंबर 9 में 11.30 से 12 बजे के करीब सुनवाई आज।

श्री हरिशंकरजी जैन, श्री विष्णुशंकरजी जैन अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली की वर्चुअल उपस्थिति में, राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रंजनाजी अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में एडवोकेट श्री विनय जोशी इंदौर के साथ उच्च न्यायालय में उपस्थिती। 

जानकारी आशीष गोयल याचिकाकर्ता, भोजशाला प्रकरण। प्रदेश उपाध्यक्ष, हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस द्वारा।

कोर्ट कार्रवाई लाइव देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। कार्रवाई का समय दो पर 11:30 से 12:00 तक।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी