madhyabharatlive

Sach Ke Sath

लड़की के साथ घूमते मिला पति, पत्नी ने सड़क पर ही जमकर पीटा और उसके कपड़े उतार दिए।

इंदौर। इंदौर में एक महिला ने अपने पति को अन्य युवती के साथ पकड़ लिया। महिला ने नशे में धुत पति की सड़क पर ही पिटाई शुरू कर दी। उसने पिटाई का वीडियो बनवाया और पति के कपड़े भी उतार दिए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों को ढूंढ रही है।

एडिशनल डीसीपी जोन-2 अमरेंद्रसिंह के मुताबिक घटना स्कीम-78 की बताई जा रही है। वीडियो में युवक सड़क पर लेटा है और महिला उसकी पिटाई कर रही है। महिला के साथ दो युवक है जो उसकी मदद कर रहे हैं।

Husband, wife and he got into a fight, wife was caught and beaten in public

गुस्से में महिला अनर्गल शब्दों का प्रयोग भी कर रही है। पिटने वाला युवक नशे में धुत है। पिटते हुए महिला उसके कपड़े भी उतार रही है। एडीसीपी के अनुसार दोनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। थाने में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी