15/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

नालछा/धार। (विवेक शर्मा) धर्म जागरण समन्वय जिला धार नालछा के द्वारा चिन्हित गाँवों में इस वर्ष गणेशोत्सव के अवसर पर श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना का शुभ कार्य संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं में उत्साह और भक्ति का विशेष वातावरण देखने को मिला।

आगामी 10 दिनों तक चलने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा धर्म रक्षा समिति द्वारा निर्धारित की गई है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह-शाम पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचनों का आयोजन होगा। इसके साथ ही स्थानीय युवाओं और बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु खेलकूद प्रतियोगिताएँ, मटकी फोड़, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और पारंपरिक लोकनृत्य भी आयोजित किए जाएंगे।

इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित न होकर समाज में भक्ति भावना, सांस्कृतिक जागरण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में खंड संघचालक सुरेश निनामा विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने गणेशोत्सव को सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताते हुए सभी को शुभकामनाएँ दीं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी