21/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार जिला मुख्यालय पर चल रहा है अवैध क्लिनिक का अवैध धंधा बगैर परमिशन के अंधाधुंध तरीके से मरीजो को उपचार।

धार। आपको बता दे की धार जिला मुख्यालय पर ही अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे हैं। जहां पर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर के द्वारा मरीजों को खुलेआम भर्ती कर बॉटल स्लाइन लगाई जा रही है। जबकि इस प्रकार के कार्य के लिए एक विशेष रूप से हॉस्पिटल की अनुमति लेना होती है, जिसे कृत्रिम हॉस्पिटल या डेकेयर कहा जाता है।

मेडिकल की आड़ में संचालित अवैध क्लिनिक जहां पर एक मरीज की जांच करीब 3800 में की जाती है। वहीं मरीज को बॉटल भी चढाई जाती है।

उक्त संबंध में जब हमारे संवाददाता द्वारा संबंधित डॉक्टर से संपर्क किया गया तब उनसे संपर्क नहीं हो पाया उन्होंने कॉल जवाब नहीं दिया। 

जल्द ही बड़ा खुलासा-  धार शहर के एक जाने-माने बड़े चिकित्सक के चिकित्सालय की कमियों को लेकर।  

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी