madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Doctor's murder revealed, wife was telling her lover the location of her husband

Doctor's murder revealed, wife was telling her lover the location of her husband

डॉक्टर की हत्या खुलासा, पत्नी आशिक को बता रही थी पति की लोकेशन

इंदौर में हुई डॉक्टर की हत्या में बड़ा खुलासा, पत्नी आशिक को बता रही थी पति की लोकेशन।

इंदौर होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या में पुलिस ने उसकी पत्नी सोनाली सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एक शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन और मुख्य षड्यंत्रकारी वकील संतोष शर्मा फरार है।

पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर प्रकाश यादव और वकील मनोज सुमन को भी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपितों साजिश और हत्यारों का प्रबंध करने शामिल थे। डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीणा 27 दिसंबर को 29 वर्षीय डॉ. साहू की कुंदन नगर स्थित क्लिनिक (जीवनधारा) में मरीज बनकर आए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अलीगढ़ से हुई गिरफ्तारी —

पुलिस ने रविवार को डॉ. सुनील की पत्नी सोनाली, उज्जैन के वकील मनोज सुमन, वेटरनरी डॉक्टर प्रकाश यादव निवासी देवकी नगर (अलीगढ़), संग्रामसिंह ठाकुर निवासी देवकीनगर अलीगढ़ को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित वकील संतोष शर्मा उज्जैन व शूटर हुल्लन उर्फ हुल्ला यादव अलीगढ़ फरार है। डीसीपी के मुताबिक डॉ. साहू की पत्नी सोनाली पीएंडपी इन्फोटेक में काम करती है। संतोष एडवाइजरी फर्म चलाता था। संतोष व सोनाली के अवैध संबंध थे।

डॉ. सुनील विरोध करता था। सोनाली ने रोते हुए संतोष से कहा कि पति परेशान करता है। संतोष ने दोस्त मनोज सुमन से चर्चा की व हत्या की साजिश की। अलीगढ़ में रहने वाली डॉ. प्रकाश यादव से शूटर की व्यवस्था करवाई। आरोपितों को एक लाख 40 हजार रुपये में सुपारी देकर डॉ.सुनील की हत्या करवा दी।

पुलिस से बचने के लिए इंटरनेट कॉल लगाते थे आरोपित —

संतोष और सोनाली विदुरनगर स्थित रूम पर मिलते थे। उसने शूटर संग्राम और हुल्ला को दो दिन तक रूम पर रखा और क्लिनिक की रैकी करवाई। आरोपित बचने के लिए फोन का उपयोग बंद कर कर इंटरनेट कॉल लगाते थे। संतोष ने फोन घर(उज्जैन) में छोड़ दिया था।

हत्या के पहले सोनाली बार बार डॉ. साहू को कॉल कर लोकेशन ले रही थी। हुल्लन संग्राम ने चाय की दुकान पर बैठे शिवा तिवारी(राहगीर) से फोन लेकर डॉक्टर सुनील से अपाइंमेंट लिया और साढ़े नौ बजे क्लीनिक पर आ गए। संतोष के इशारा करन पर आरोपितों ने क्लीनिक में घुस कर डॉ. सुनील के सीने में गोली मार दी। पुलिस संतोष के पीछे लगी है। वह कोर्ट पेश होने की फिराक में है।

साभार- नईदुनिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.