madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher

Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher

अवैध शराब तस्करी, आरोपी आयशर में भरी लाखों की अवैध शराब सहित गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते 01 आरोपी को आयशर में भरी लाखों रूपये की अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।

आयशर में अवैध शराब के 635 पेटी अंग्रेजी शराब की कीमती 33,00,000/- रू. की व आयशर वाहन कीमती 18,00,000/- रू. को जप्त किया गया।

धार। आगामी विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह द्वारा अवैध शराब की खरीदी/बिक्री, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. व थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। 
Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher
Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher

   

इसी तारतम्य में कल दिनांक 07.10.2023 को एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजगढ़ संजय रावत एवं थाना राजगढ़ की टीम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए इंदौर – अहमदाबाद हाईवे पर रात्रि चेकिंग के दौरान एक आयशर के चेक करते उसमें रखी अलग-अलग कंपनी की महंगी अंग्रेजी शराब की कुल 635 पेटीया विधिवत जप्त कर थाना राजगढ़ में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी का नाम—

1. लाल सिंह पिता नब्बू डामोर जिला झाबुआ (म.प्र.)
जप्त मश्रुका का विवरण—
1. लंदन प्राइड व्हिस्की 95 पेटी
2. गोवा व्हिस्की 115 पेटी
3. बैगपाइपर व्हिस्की 140 पेटी
4. माउंट बियर 145 पेटी 
5. किंगफिशर बियर 140 पेटी
6. 01 आयसर ट्रक। 
कुल 635 पेटी अवैध शराब कीमती 33,00,000/- व आयसर ट्रक कीमती 18,00,000/- कुल मश्रुका कीमती 51,00,000/- रु. 
Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher
Illegal liquor smuggling, accused arrested with illegal liquor worth lakhs in Eicher
सराहनीय भूमिका:-   
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजगढ़ श्री संजय रावत, उप निरीक्षक दीपिका बामनिया, उप निरीक्षक पृथ्वीराज तोमर, सहायक उप निरीक्षक रविंद्र जाट, ASI सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक सिरदार अजनार, प्रधान आर विपिन कटारा, प्रधान आर नंदराम, आर सुनील, सैनिक प्रकाश हटीला, आरक्षक मून सिंह, आरक्षक दिलीप एवं आरक्षक सतपाल जाट की विशेष भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.