धार। छात्रावास के अधीक्षक और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने के साथ छात्र से मारपीट के आरोप। शनिवार शाम को पुलिस ने की शिकायत दर्ज।
आपको बता दें कि एकलव्य बालक छात्रावास लबरावदा में छात्रावास अधीक्षक की गैर मौजूदगी में वहां पर उपस्थित कर्मचारियों द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट की गई। उसके बाद छात्र को वहीं पर टेंपरेरी ट्रीटमेंट फर्स्ट एड बॉक्स से कर दिया। बालक को सिर में बहुत ज्यादा चोट लगी थी, उसके बावजूद बालक को किसी डॉक्टर को दिखाना उचित नहीं समझा गया।
जब उक्त घटना की जानकारी बालक के परिजन को लगी तब बालक के परिजन गुलाब सिंह पिता रतन सिंह पटेल निवासी उमरबन बालक को लेकर के नौगांव थाना पहुंचे, जहां नौगांव थाना पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 442/23 में भादवि की धारा 323 एवं 506 में राजेश भाबर निवासी ग्राम शिकारपुरा थाना नालछा के खिलाफ शिकायत दर्ज की।
बताया जा रहा है कि छात्रावास अधीक्षक हमेशा छात्रावास में उपस्थित नहीं रहते हैं। जिसके कारण बच्चे आपस में लड़ते झगड़ते हैं, वहीं वहाँ पर उपस्थित कर्मचारि बच्चों के साथ मारपीट भी करते हैं। मारपीट भी इतनी बेरहमी से की बच्चों को गंभीर चोट आ जाए।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल