madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। (रिजवान सिद्दीकी) जिले के मनावर में आज इनकम टैक्स विभाग की छापामार टीम ने एक साथ 12 स्थानो पर छापा मारा।

28 वाहनों में कई अधिकारी अलसुबह 6:30 बजे मनावर पहुंचे और बंद कमरों में कार्यवाही शुरू की गई।

Income Tax Department conducts raids at 12 places simultaneously

बताया जा रहा है कि मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा सहित गोलू पहाड़िया के वहां पर टीम ने छापेमार कार्रवाई की है।

आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने घरों दुकानों और ऑफिस सहित एक पेट्रोल पंप पर भी कार्यवाही शुरू की है। फिलहाल कार्यवाही जारी है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी