युवक के पकिस्तान से कनेक्शन आये सामने व्हाट्सएप कॉल पर कई बार पाकिस्तान के नंबर से भी हुई है मुस्लिम युवक की बात।
इंदौर। (प्रदेश एक्सप्रेस) हिंदू जागरण मंच को सूचना मिली कि तेजाजी नगर के नजदीक श्रीराम वाटिका के पास स्वप्निल फार्म पर रॉयल विला फार्महाउस के अंदर एक मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को लाता है एवं कई लोगों को अपना नाम अलग-अलग बताता है, इसके तुरंत बाद हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया एवं उनकी टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया।
पुलिस की मदद से उसे फॉर्म में घुसकर युवक की तलाशी शुरू की और वहां से समीर कुरैशी को पकड़कर थाने लाए जिसमें थाने पर समीर कुरैशी ने हिन्दु युवती से अपने संबंध होना बताये जिस पर पुलिस एवं हिंदूवादियों के पूछने पर समीर ने कहा कि लड़की तो अब गुजरात चली गई है। जिसको मैं कुछ दो दिन पहले ही छोड़ आया इसके बाद हिंदू जागरण मंच के सुमित हार्डिया द्वारा जब जब समीर के मोबाइल की तलाशी ली गई तो उसमें समीर के चार अलग-अलग आधार कार्ड परिचय पत्र पैन कार्ड के अलग अलग नाम से अलग-अलग चार आईडी मिली एवं कई बार पाकिस्तान के नंबर पर भी इंटरनेशनल कॉल पर बात हुई, ऐसे नंबर भी मिले।
समीर कुरैशी के मोबाइल पर अलग-अलग हिंदू लड़कियों के साथ कुछ फोटो भी प्राप्त हुए हैं। उसके द्वारा अलग-अलग कई फार्म हाउस को किराए पर लेकर संचालित किया जाता है। जिसमें हुक्के नशा सामग्री कई प्रकार के फोटो भी मिले हैं। इन सभी सबूतो के आधार पर तेजाजी नगर पुलिस ने आरिफ कुरैशी (समीर सिंह) को गिरफ्तार किया एवं हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी से एक आवेदन लेकर इसमें जांच कर एक ही दिन में इस पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
मध्य प्रदेश में शराब बंद करने जा रही सरकार
स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
आखिर क्यों कपड़े फाड़ रहे डॉक्टर बागडे और उनका छोटा भाई