20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। संपूर्ण धार जिले में शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा उपयोग किया जा रहे वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। वाहन चेकिंग के दौरान कई स्कूल संचालकों ने अपने वाहनों को पुनः गांव की ओर रवाना कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां तक रख दी। विगत कुछ दिनों से अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला धार हृदेश यादव एवं यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रेमसिंह ठाकुर व उनकी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए धार बदनावर अनुभाग में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 50 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। 

चेकिंग के दौरान बिना फिटनेस बिना परमिट वाहनों को जप्त किया गया। साथ ही समस्त वाहनों में परिवहन के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा संसाधनों की गहनता से चेकिंग की गई जिसके अंतर्गत अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी विंडो रेलिंग, आपात निकासी द्वार आदि को चेक किया गया।

कुल 05 वाहनों को जप्त किया गया। अन्य वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 55 हजार से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया।

Intensive checking of school vehicles, drivers ran away with their vehicles
Intensive checking of school vehicles, drivers ran away with their vehicles

क्षेत्रीय परिवहन एवं यातायात विभाग के द्वारा लगातार स्कूल वाहनों एवं स्कूलों में जाकर यातायात नियमों के विरुद्ध संचालित वाहनों के ऊपर कार्रवाई की जा रही है। जिसमें वाहन चालकों के यूनिफॉर्म व वाहनों के अंदर उपयोग में आने वाले जरूरी उपकरण जो यातायात नियमों के अनुसार स्कूल वाहनों में होना अति आवश्यक है। उनकी जांच की जा रही है स्कूल संचालकों को यह निर्देश दिए जा रहे हैं कि जो नाबालिक बच्चे अपनी गाड़ियां लेकर स्कूल में आते हैं। उनके लाइसेंस न सही कम से कम उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह अवश्य दें ताकि कुछ हद तक दुर्घटनाओं से उन्हें बचाया जा सके।

यातायात रक्षित निरीक्षक प्रेम सिंह ठाकुर धार के द्वारा बताया गया कि यातायात विभाग के द्वारा चेकिंग कार्रवाई में प्रेशर हॉर्न का 5000 का चालन बनाया गया, वहीं एक वाहन चालक के द्वारा यूनिफॉर्म नहीं पहनने पर एक चालन बनाया गया, साथ ही एक नाबालिक बच्चे का भी लाइसेंस का चालन बनाया गया। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के भी चालान बनाए गए, करीब ₹15000 का राजस्व इकट्ठा हुआ।

धार RTO हृदेश यादव के अनुसार सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही लगातार की जा रही है। अपूर्ण वैध दस्तावेज के वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी साथ ही लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी