धार। जिले के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में जमीनी विवाद में हुआ खूनी संघर्ष घायलों को जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।
धार के नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लसूडिया में एक ही परिवार के बीच जमीनी विवाद में जमकर चाकू बाजी हुई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ एवं दो-तीन लोगों को चोंटे आई।
बताया जा रहा है कि यह विवाद जमीन में सीमांकन के बाद लगाए गए खम्बो को निकालने की बात पर हुआ। जिसमें दोनों तीनो भाई आमने-सामने भीड़ गए। नौगांव थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की और से क्रॉस FIR कर मामला विवेचना में लिया है।
नौगांव थाना पुलिस ने अशोक पिता रामेश्वर यादव एवं प्रकाश पिता जगमोहन यादव सुनील पिता अशोक यादव एवं गोविंद पिता अशोक यादव, गोपाल पिता अशोक यादव के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(3), एवं 3(5) का प्रकरण दर्ज कर किया है।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना