madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर आरटीओ हृदेश यादव के नेत्रत्व मे लर्निंग लाइसेंस कैंप चलाया जा रहा है। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यालय धार मे अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय धार की ओर से लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 107 छात्राओं के लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।

कैंप में मौजूद मीना चौहान, ने बताया कि यह कैंप मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किया गया है। यह कैंप दिनांक 16/12/2024 से 26/01/2024 तक चलेगा इस कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र-छात्राओं वाहन चलाते समय लाइसेंस लेकर साथ चले और सुरक्षित चले।

इस अवसर पर समझाइश भी दी कि सभी वाहन चालक हेलमेट, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड और जरूरी आवश्यक दस्तावेज डिजिटल (डिजिलॉकर या NextGen mParivahan – one stop transport solution for citizen) में अनिवार्य रूप से रखें ।

Learning License Camp: Licenses of 07 girl students made

 

  • यह कैंप जिले के सभी कॉलेजो में लगाया जाएगा अभी तक यह कैंप चार कोलोजो मैं लगाया जा चुका हे –
    1. धामनोद शासकीय महाविद्यालय। 
    2. कुक्षी शासकीय महाविद्यालय। 
    3. मनावर शासकीय महाविद्यालय। 
    4. शासकीय कन्या महाविद्यालय धार (म.प्र.)

कैंप में स्थाई लाइसेंस के लिये 1 महीने से 6 महीने के बीच में online आवेदन करके धार आरटीओ कार्यालय आकर अपनी गाड़ी से टेस्ट देकर अपना स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैंl महाविद्यालय की छात्राएं और महिला प्रोफेसर के लिए यह निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाए गए। छात्रों और पुरुष प्राध्यापकों के लिए शासकीय शुल्क के साथ बनाए गए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील फड़के एव अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से मीना चौहान, खुशी पारया एवं स्मार्ट चिप से प्रदीप सिंह, गोविंद ठाकुर आदि उपस्थित थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी