20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

राष्ट्रवादी और स्वतंत्र उम्मीदवार राजीव यादव ने आज धार विधानसभा में माचिस चुनाव चिन्ह मिलने के पश्चात तूफानी जनसंपर्क किया।

धार। तिरला के श्री रणथंबोर गणेश मंदिर में आशीर्वाद लेकर अपने जनसंपर्क का शुभारंभ किया। मंदिर में गुरुदेव से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

तिरला ग्राम के जनसंपर्क में बड़ी संख्या में माता और बहनों, युवा साथियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। उसके पश्चात दिगठन में माताजी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दिगठन वासियो ने तिलक लगाकर, आरती उतार कर पुष्प वर्षा कर पुष्पहार से स्वागत किया।

जगह-जगह राजीव यादव को समर्थन दिया गया।

इसके पश्चात घाटा बिल्लोद में जनसम्पर्क किया गया। रात्रि में पीथमपुर में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जनसम्पर्क किया गया।
इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पूर्व विधायक करणसिंह पवार, निर्भयसिंह पटेल, देवेंद्र पटेल, अंतर सिंह नागर, बद्री पटेल, दिलीप पटेल, हेमंत दौराया, प्रशांत ठाकरे, आशाराम मुकाती, राजेश जैन, वीरेंद्र पाटीदार, राजाराम जी, रामकिशनजी, विनोद चौधरी, नीलेश कुशवाह, राजकुमार रघुवंशी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी