10/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

नाम निर्देशन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित

अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित।

धार। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जा चुके है।

जिनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-196 सरदारपुर के अभ्यर्थी प्रताप ग्रेवाल इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, वेलसिंह भूरिया भारतीय जनता पार्टी को कमल, रेवाशंकर सिंघार बहुजन मुक्ति पार्टी को चारपाई तथा राजेन्द्र-तोलाराम गामड निर्दलीय को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-197 गंधवानी के उमंग सिंघार इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, धूमसिंह मण्डलोई (मछार) बहुजन समाज पार्टी को हाथी, सरदार सिंह मेड़ा भारतीय जनता पार्टी को कमल, सुमनबाई भेरूसिंह अनारे आम आदमी पार्टी को झाडू चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-198 कुक्षी के अभ्यर्थी अजय रावत बहुजन समाज पार्टी को हाथी, बघेल सुरेन्द्र सिंह हनी इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, भिंडे जयदीप पटेल भारतीय जनता पार्टी को कमल, बोंदरसिंह मुजाल्दा निर्दलीय को बाल्टी, मगनसिह बघेल निर्दलीय को ऑटो-रिक्शा और शिवाजी पटेल कलमी निर्दलीय को गन्ना किसान चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-199 मनावर के कन्नौज परमेश्वर (शिवराम गोपाल) भारतीय जनता पार्टी को कमल, दिनेश डावर बहुजन समाज पार्टी को हाथी, लालसिंह बर्मन आम आदमी पार्टी को झाडू, डॉं. हिरालाल अलावा इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, लालसिंह सोलंकी उर्फ लालू भाई बहुजन द्रविड पार्टी को हीरा, अमिचंद मुवेल निर्दलीय को लैपटॉंप तथा मुवेल सुरेन्द्र निर्दलीय को कॉंच का गिलास का चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-200 धरमपुरी के अभ्यर्थी कालुसिंह ठाकुर भारतीय जनता पार्टी को कमल, पांचीलाल मेड़ा इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, चौहान राजू बेन निर्दलीय को गैस सिलेण्डर, इंजि. संतोष मकरानी कटारे निर्दलीय को चारपाई, श्रीराम डावर निर्दलीय को हीरा चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

विधनसभा क्षेत्र क्रमांक-201 धार के ओमप्रकाश मालवीय बहुजन समाज पार्टी को हाथी, नीना विक्रम वर्मा भारतीय जनता पार्टी को कमल, प्रभा बालमुकुन्द गौतम इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, अब्दुल सलाम पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी को गन्ना किसान, कुलदीप मोहनसिंह बुन्देला निर्दलीय को केक, जमीला बी निर्दलीय को गैस सिलेण्डर, दीपसिंह ठाकुर निर्दलीय को सितार, मनोज तंवर निर्दलीय को हीरा, ममता राजपुत निर्दलीय को एयरकंडीशनर, राजीव यादव-राजु निर्दलीय को माचिस की डिब्बी, राजेश राठौड़ निर्दलीय को सीटी और हरिराम पटेल देलमीवाला निर्दलीय को कॉच का गिलास चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-202 बदनावर के अभ्यर्थी भंवरसिंह शेखावत ‘‘बाबु जी’’ इंडियन नेशनल कॉंग्रेस को हाथ, राजवर्धनसिंह प्रेमसिंह दत्तीगॉंव भारतीय जनता पार्टी को कमल, ईश्वरसिंह चावड़ा निर्दलीय को बैटरी टार्च, जितेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय को ऑटो-रिक्शा, भमरसिंह उर्फ भंवरसिंह शेखावत निर्दलीय को टोप और मांगीलाल वसुनीया निर्दलीय को माचिस की डिब्बी चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.