madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को मिली सफलता।

अकोदिया/शाजापुर। पंपापुर डेरे पर तीन थानों की पुलिस ने दबिश दी। जहां से 3 लाख 85 हजार कीमत की 110 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। हालांकि मौके से आरोपी फरार हो गया, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

सोमवार शाम करीब 5 बजे पुलिस चौकी गुलाना, थाना सलसलाई, अकोदिया व बेरछा के साथ आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंपापुर कंजर डेरे पर दबिश दी। जहां पप्पू उर्फ प्रवीण पिता रामबाबू कंजर निवासी पंपापुर के यहां अवैध रूप से 110 पेटी शराब रखी हुई थी। जैसे ही वहां पुलिस पहुंची आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने वहां से 110 पेटी शराब की प्लेन जब्त की।

पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कीमत 3 लाख 85 हजार रुपए है।

उक्त कार्रवाई में एसडीओपी अशोक कुमार खत्री, एसडीओपी आरके पन्त, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी, सुरेश पटेल, बेरछा टीआई अर्जुन मुजाल्दे, गुलाना चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र कुशवाह, बनेसिंह नागर, अकोदिया टीआई आरके गौड़, एएसआई गोविंद भुसारिया, अकोदिया एसआई दीपेंद्र व्यास, एसआई टकेसिंह धुलिया, एएसआई रणकेंद्र चौहान, आरक्षक दीपक साहू, विष्णु दांगी, अरविंद जाटव, नीतेश सेन, धनपाल राजपूत, महेश, राहुल कुंभकार, अरुण, दिनेश वर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, तेजसिंह, दिनेश कौशिक की सराहनीय भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी