02/01/2026

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Politics heats up over contaminated water; demand for the minister's resignation intensifies.

Politics heats up over contaminated water; demand for the minister's resignation intensifies.

दूषित पानी पर गरमाई राजनीति, घंटा मंत्री से मांगा इस्‍तीफा

दूषित पानी पर गरमाई राजनीति, युवा कांग्रेस ने घेरा नगर निगम, महापौर-मंत्री से मांगा इस्‍तीफा, घंटा लेकर पहुंचे कांग्रेसी।

इंदौर। दूषित पेयजल से 15 मौतों और सैकड़ों लोगों के बीमार होने के मुद्दे पर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव से मौतों की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।

विजयवर्गीय के चर्चित बयान को देखते हुए प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसी अपने साथ घंटा भी लेकर निगम के दरवाजे पर पहुंचे थे। पुलिस जवान भी सबसे पहले घंटा जब्त कर पास के थाने की ओर भागे।

naidunia_image

निगम के मुख्य द्वार पर पुलिस से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई। इस बीच कांग्रेस वालों ने मंत्री विजयवर्गीय का पुतला फूंक दिया। इस दौरान 30 से ज्यादा कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी शिविसिंह चौहान के साथ महिला कार्यकर्ता भी विरोध में शामिल दिखी। कांग्रेसियों के गुस्से के केंद्र में मंत्री विजयवर्गीय नजर आए। ज्यादातर प्रदर्शनकारियों के हाथ में विजयवर्गीय के विरोध वाले पोस्टर थे।

naidunia_image

दोनों अध्यक्षों के साथ कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर बस में भरकर सेंट्रल जेल की ओर रवाना कर दिया। इसके बाद भी कार्यकर्ता डटे रहे। बाद में कांग्रेसी पार्षद राजू भदौरिया, दीपू यादव, कुणाल सोलंकी, योगेंद्र मौर्य, अमन बजाज के साथ कार्यकर्ताओं के दूसरे समूह ने निगम मुख्यालय में दाखिल होने की कोशिश की।

naidunia_image

कांग्रेसी महापौर को बाहर बुलाने की मांग भी करते रहे। युवा कांग्रेस ने मांग रखी कि भागीरथपुरा में मृतक के स्वजनों को शासकीय नौकरी दी जाए और निगम की लापरवाही के लिए बीमार व मृतकों को को 20-20 लाख मुआवजा देना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि पुलिस निगम के जिम्मेदार और जल कार्य प्रभारी बबलू शर्मा पर भी 15 मौतों के लिए आपराधिक प्रकरण दर्ज करें।

naidunia_image

पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने की कोशिश की तो पास में एमजी रोड थाने के बाहर भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर दी। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मोनिका मंडरे, सीमा सोलंकी, वरेशपालसिंह भी शामिल रहे। हालांकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे इस प्रदर्शन में नजर नहीं आए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!