madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Sarpanch secretary along with four other people injured the journalist

Sarpanch secretary along with four other people injured the journalist

सरपंच सचिव ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर पत्रकार को किया घायल

धार। घटिया निर्माण और मजदूरों के बजाय मशीन से काम करवाने को लेकर खबर चलाने से बौखलाया सरपंच, सचिव पत्रकार पर किया जानलेवा हमला।

धार जिले का उमरबन क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है जहां पत्रकार संतोष चौहान तथा उसके साथी पर सरपंच ने जानलेवा हमला किया।

संतोष चौहान को धार रेफर किया है, उपचाररत पत्रकार संतोष चौहान की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

उमरबन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला किया दर्ज किया, जबकि पत्रकार पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है !

पत्रकार की हालत काफी नाजुक —

पत्रकार पर जानलेवा हमले को लेकर धार के पत्रकार भी हुए लामबंद। पत्रकार संतोष चौहान का हाल जानने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार साथी पहुंचे अस्पताल। 

धार के सभी पत्रकार साथियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक आवेदन दिया। साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी