धार। घटिया निर्माण और मजदूरों के बजाय मशीन से काम करवाने को लेकर खबर चलाने से बौखलाया सरपंच, सचिव पत्रकार पर किया जानलेवा हमला।
धार जिले का उमरबन क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है जहां पत्रकार संतोष चौहान तथा उसके साथी पर सरपंच ने जानलेवा हमला किया।
संतोष चौहान को धार रेफर किया है, उपचाररत पत्रकार संतोष चौहान की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उमरबन पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला किया दर्ज किया, जबकि पत्रकार पर जानलेवा हमला गंभीर मामला है !
पत्रकार की हालत काफी नाजुक —
पत्रकार पर जानलेवा हमले को लेकर धार के पत्रकार भी हुए लामबंद। पत्रकार संतोष चौहान का हाल जानने के लिए बड़ी संख्या में पत्रकार साथी पहुंचे अस्पताल।
धार के सभी पत्रकार साथियों ने जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक आवेदन दिया। साथ ही अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?