धार। वैसे तो धार शहर का हाल अतिक्रमणकारियों के कारण बेहाल हो चुका है। वहीं अगर बात धार में यातायात व्यवस्था की, की जाए तो पुलिस अपना काम बखूबी कर रही है। पर आम जनता उसे पलीता लगाने में लगी हुई है।
जहां एक और प्रतिष्ठानों के सामने वाहनों की भीड़ लगने से आवा जाहि बाधित होती है, वहीं कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है। जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
यह आलम धार शहर के बीचो-बीच कश्यप भवन पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का है। जहां पर बैंक कर्मचारियों ने बैंक में आने वाले लोगों के लिए बैंक के नीचे बेसमेंट में पार्किंग बना रखी है। पर कर्मचारी तो कर्मचारी ठहरे, कर्मचारी अपने वाहन को बैंक के सामने रोड पर ही खड़ा कर देते हैं।
आज शाम 4:00 बजे का यह हाल है, जहां बैंक के सामने कर्मचारियों की गाड़ी रोड पर खड़ी मिली। कर्मचारियों ने गाड़ी को इस तरह से पार्किंग किया था। जैसे मानो उन्होंने रोड को ही पार्किंग एरिया बना रखा हो। उन्हें आम जनता की परेशानियों से या जाम लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि वह तो अपने केबिन में AC ऑन करके बैठे हुए हैं।
क्या कहते हैं जिम्मेदार —
इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने यातायात थाना प्रभारी रक्षित निरीक्षक प्रेम सिंह ठाकुर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शहर में जाम लगाने वाले वाहनों पर जल्द ही चालानी कार्रवाई करेंगे। प्रेम सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी- यातायात धार।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े