10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

3 मई विश्व प्रेस पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर विश्व विख्यात वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख खरगोन को सम्मानित किया गया। 

बाकानेर/धार। शेख साहब ने कहा मीडिया को लोकतंत्र मै चौथा स्तंभ कहा गया है। प्रेस को संवैधानिक दर्जा दिलाने की बात नहीं की सिर्फ सम्मान दिया जाता है, प्रिंट मीडिया की स्थिति महंगाई के दौर में खराब है, पत्रकारों की सुरक्षा भी बढ़ा सवाल है। हमे लिखने की कितनी आजादी है, सच को लिखो तो कितनी मुश्किल सामने आती है। 

प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, कौमी एकता कमेटी बाकानेर,अखिल निमाड़ लोक परिषद बाकानेर इकाई, परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब बाकानेर के संयुक आयोजन में 3 मई 2025 को विश्व प्रेस पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर, पांच दशकों से निष्पक्ष न्यायिक पत्रकारिता कर रहे विश्व प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार अजीजुद्दीन शेख साहब खरगोन को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह गुलदस्ता, किताबें देकर फूल माला से वरिष्ठ साहित्यकार लेखक विनोद कुमार सकुंडे, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के पूर्व प्रबंधक अश्विनी गुप्ता प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट राष्टीय महा सचिव सैयद रिजवान अली ने सम्मानित किया।

शेख साहब को पत्रकारिता विरासत में मिली है उनके पिताजी मीसाबंदी शमसुद्दीन शेख साहब जाने माने समाज सेवी पत्रकार थे, नई पीढ़ी मै भाई शफि शेख बेटा आमिर शेख पत्रकारिता कर समाज सेवा कर रहे है। शेख अजीजुद्दीन साहब को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 29 अप्रैल 2013 को भोपाल में समारोह में शहिद कैप्टन अब्दुल हामिद पुरस्कार जिसमें एक लाख का ड्राफ्ट पुरस्कार एकता समुदायिक सद्भाव बनाए रखने मै सहयोग भाई चारा स्थापित करने मै महत्व पूर्ण योगदान के लिए दिया था। ओर आज दिनांक मै भी एकता सद्भाव कायम रखने मै उनका नाम आदर से लिया जाता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!