तुलसी पंछिन के पिए, घटे न सरिता नीर।
दान किए धन न घटे, जो सहाय रघुवीर।।
नालछा नगर की तेलन टेकरी (गुरु पर्वत) पर 5 कुण्डीय महायज्ञ की तैयारियाँ अंतिम दौर में।
धार। (विवेक शर्मा) नालछा नगर की प्राचीन टेलन टेकरी (गुरु पर्वत) स्थित प्राचीन श्री हिमकुंदेश्वर महादेव मंदिर और श्री टनाटन हनुमान जी मंदिर परिसर में 26 नवंबर 2025 से प्रारंभ होने वाले शिव शक्ति महायज्ञ की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
कर्ता करे न कर सके, जो गुरु करे सो होई।
तीन लोक नो खंड में, गुरु से बड़ा न कोई।।
अनंत विभूषित बैकुंठधाम वासी सतगुरुदेव संत श्रीमहंत श्री श्री 1008 श्रीसर्वेश्वरदास जी महाराज (श्री रामपालकी सरकार) और श्रीमहंत श्री श्री 1008 श्री हरगोविंद पुरी जी महाराज (श्री खेरेश्वर महादेव राजस्थान) की अनुकंपा से, श्रीमहंत श्री श्री 1008 श्री राजेंद्रपुरी जी महाराज (जुग्गा वाले बाबा) सानिध्य में और श्रीरामपालकी सरकार के कृपा पात्र परम शिष्य श्री मंहत श्री श्री 108 श्री प्रेमदास जी महाराज (नीतू बाबा) के मार्गदर्शन में नौ दिवसीय शिव शक्ति महायज्ञ नगर की प्राचीन टेलन टेकरी (गुरु पर्वत) पर दिनांक 26 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
प्राचीन समय से संतो महंतों की तपोस्थली रही टेलन टेकरी (गुरु पर्वत) पर बसे इस पवित्र स्थल पर सुबह से देर रात तक सजावट, मंडप निर्माण और सुरक्षा से जुड़े कार्य तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में आसपास से लेकर दुर दराज से भारी संख्या में संत महंत और श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसके चलते क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण और उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
मंदिर, यज्ञशाला से लेकर पूरा परिसर बना आकर्षण का केंद्र
प्राचीन हिमकुंदेश्वर महादेव और टनाटन हनुमान मंदिर (गुरु पर्वत) को रंग-बिरंगी रोशनी, आकर्षक तोरण द्वारों और धार्मिक थीम आधारित सजाया गया है। मुख्य यज्ञ स्थल में 5 हवन कुंडों की स्थापना पूरी हो चुकी है। यज्ञाचार्यों की टीम वैदिक विधि-विधान से पूजन सामग्री की तैयारियों में जुटी हुई है।
इधर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विस्तृत बैठने की व्यवस्था, पेयजल केंद्र, पार्किंग स्थल और मेला परिसर की तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी है।
टेलन टेकरी की प्राकृतिक संरचना के कारण विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जा रही है, ताकि महात्माओं और श्रद्धालुओं को चढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलश यात्रा से होगा महायज्ञ का श्री गणेश
महायज्ञ की शुरुआत 26 नवंबर को प्रातःकाल 10 बजे संतो महंतो के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाल कर की जाएगी।
यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए टेलन टेकरी (गुरु पर्वत) तक पहुंचेगी। प्रतिदिन महायज्ञ में पांच हवन वेदियों पर शिव और शक्ति के साथ-साथ 33 कोठी देवी देवताओं को आहुतियां दी जाएगी साथ ही प्रतिदिन संध्या आरती और भजन संध्या का आयोजन भी होगा। जिसमें कई प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में धार्मिक उल्लास बढ़ाएँगे।
टेलन टेकरी (गुरु पर्वत) देव ऊर्जा का केंद्र है। शिव शक्ति महायज्ञ का उद्देश्य समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मक विचारों का संचार करना है। भक्तों को यहाँ दिव्य वातावरण का विशेष अनुभव होगा।
26 नवंबर से आरंभ होने वाले इस महायज्ञ को लेकर पूरे नालछा नगर में वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा है। श्रद्धालु इस पावन आयोजन की प्रतीक्षा उत्सुकता से कर रहे हैं। उक्त जानकारी पुजारी बजरंग दास जी के द्वारा दी गई।

ताजा समाचार (Latest News)
निरीक्षक शहीद आशीष शर्मा पंचतत्व में विलीन, CM ने दिया कंधा, छोटे भाई को सब इंस्पेक्टर बनाने का एलान
ASI पति को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस चौकी में ही कर दी जमकर कुटाई
23 नवम्बर रविवार को नगर में होगा भव्य युवा संगम