ड्रिंक एंड ड्राइव केस में कोर्ट ने पकड़ा पुलिस का फर्जीवाड़ा, आरोपितों का नाम काटकर दूसरों का नाम लिखा !
इंदौर में पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले केस में दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। इसमें आरोपितों का नाम काटकर दूसरे व्यक्ति का नाम लिख दिया गया। इस मामले में कोर्ट ने एक पुलिस उपायुक्त और थाना प्रभारी के साथ आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
इंदौर। इंदौर जिला न्यायालय ने पुलिस जोन-दो के उपायुक्त, लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी सहित आठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आरोप है कि ड्रिंक एंड ड्राइव के कई मामलों में पुलिस अधिकारियों ने संगमत होकर असली आरोपितों की जगह दूसरे व्यक्तियों को प्रस्तुत करवाया, लेकिन यह फर्जीवाड़ा कोर्ट की नजर से बच नहीं सका।
न्यायाधीश जयकुमार जैन ने एमजी रोड पुलिस को आदेश दिया है कि वह संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 200, 203, 218, 465, 468, 471 और 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना करे।
उक्त धाराएं संज्ञेय प्रकृति की हैं और इनमें अपराध सिद्ध होने पर सात वर्ष तक कारावास का प्रविधान है। कोर्ट ने आदेश में लिखा है कि इन प्रकरणों से पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर प्रश्नचिन्ह उत्पन्न हुआ है।
लसूड़िया पुलिस ने आरोपित अभिषेक सोनी के खिलाफ मोटरयान अधिनियम की धारा 185 (शराब पीकर वाहन चलाना) के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इसमें कहा था कि आरोपित वाहन क्रमांक एमपी 11 जेडसी 5555 को शराब पीकर चला रहा था।
दस्तावेजों में की छेड़छाड़
सुनवाई के दौरान कोर्ट के संज्ञान में यह बात भी सामने आई कि उक्त अधिनियम की धारा 185 के तहत दर्ज कई प्रकरणों में दस्तावेजों में काटा-पिटी (छेड़छाड़) की गई है। जिस व्यक्ति की ब्रीथ एनलाइजर से जांच की गई थी। बाद में उसका नाम काटकर किसी अन्य व्यक्ति का नाम लिख दिया गया। कोर्ट ने उक्त आदेश की पुलिस आयुक्त और प्रधान जिला न्यायाधीश को भी प्रेषित की है।
इनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के आदेश
उपायुक्त जोन-दो अभिनय विश्वकर्मा, लसूड़िया पुलिस थाना प्रभारी तारेश सोनी, एसआई राहुल डाबर, एसआई नरेंद्र जायसवाल, एसआइ महेंद्र मकाश्रे, एसआई कैलाश मर्सकोले, एएसआई राजेश जैन, आरक्षक बेनू धनगर।
साभार – नईदुनिया।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस का पक्षपात पूर्ण रवैया, थाने से अगवाह हुए व्यक्ति को नहीं खोज पाई पुलिस
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दो की मौत
मंडी में किसानों का हंगामा, गेट पर लगाया ताला- पुलिस प्रसाशन मोके पर