हिंदू उत्सव समिति दसई नगरवासियों को दे रही प्रभु श्री राम का अक्षत निमंत्रण।
हर घर लहराएगा श्री राम का भगवा ध्वज।
सरदारपुर/धार। (जितेंद्र जैन- सम्पादक मध्यभारत लाइव) दसई में श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सवः 3 जनवरी से 10 जनवरी तक घर-घर निमंत्रण अभियान, 22 जनवरी को सम्पूर्ण क्षेत्र में दीपोत्सव जैसा उल्लास होगा। क्षेत्रभर में विभिन्न धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएँगे। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरों पर है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत अयोध्या से आए अक्षत भगवा ध्वज, और करपत्रक घर-घर पहुंचाने का कार्य हिंदू उत्सव समिति मंडल दसाई के राम भक्तों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें घर-घर जय श्री राम और मेरी अयोध्या मेरा गांव के चित्र बनाए जा रहे हैं नगर में हर मोहल्ले मे जन जागरण के लिए प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस अभियान के द्वारा प्रत्येक घर पर 18 से 22 जनवरी तक दीपावली मनाई जाएगी और हर मंदिर को सजाया जाएगा।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर हिंदू उत्सव समिति के कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी करते हुए नगर में निकले, इस दौरान उन्होंने प्रभु श्री राम के पूजित अक्षत से निमंत्रण देकर मेरा नगर मेरी अयोध्या की तर्ज पर दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
उन्होंने नगर वासियों से बड़े ही आग्रह पूर्वक कहा कि अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को हमें अपने नगर एवं संपूर्ण क्षेत्र में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक महापर्व की तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाना है। हमें अपने-अपने घरों पर श्री राम का भगवा ध्वज लगाकर दीप मालिकाएँ लगाना है।
हिंदू उत्सव समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र में जन जागरण के लिए प्रभात फेरिया निकली जा रही है। हर घर पर भगवा ध्वज लहराया जाएगा। नगर की दीवारों पर जय श्री राम और मेरी अयोध्या मेरा गांव के चित्र बनाएं जा रहे हैं। नगर की गलियों और मुख्य मार्गो को रंगोली बनाकर फुलो से सजाया जाएगा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
मध्य प्रदेश में शराब बंद करने जा रही सरकार
स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
आखिर क्यों कपड़े फाड़ रहे डॉक्टर बागडे और उनका छोटा भाई