10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The minor children reached the collector and said sir, I am very scared

The minor children reached the collector and said sir, I am very scared

नोनिहाल बच्चे पहुंचे कलेक्टर के पास बोले साहब बहुत डर लगता है

धार। जिला मुख्यालय पर श्वानों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। शहर में लगातार बढ़ती संख्या से रहवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। वहीं नोनिहाल बच्चों में भी डर सा बना हुआ है। एक ताजा मामले में धार जिले में एक बच्चे को श्वानों के द्वारा नोच कर जान ले ली गई थी। उसके बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई न करना चिंता का विषय बना हुआ है।

हाल ही के ताजा मामले में महालक्ष्मी नगर के आसपास क्षेत्र में आवारा श्वानों की बढ़ती तादाद से वहां के रह वासी परेशान हो चुके हैं। पूर्व में भी नगर पालिका धार के द्वारा आवारा स्वानो को पकड़ने का अभियान चला कर उनकी नसबंदी की गई थी। उसके बाद से आज तक इन श्वानो के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह श्वान दिन-ब-दिन रहवासियों को अपना शिकार बनाते रहते हैं। खासकर छोटे बच्चों को जिसके कारण महालक्ष्मी नगर के सारे बच्चे इकट्ठे होकर एक आवेदन लेकर जिला धीश महोदय के समक्ष प्रस्तुत हुए।

हालांकि जिलाधीश महोदय अपनी व्यस्तता के कारण या यूं कहे की जनसुनवाई के कारण बाहर थे जिस वजह से वह बच्चों से नहीं मिल पाए। बच्चों का आवेदन वहां पर मौजूद अधिकारी के द्वारा लेकर बच्चों को आश्वासन दिया गया। इन बच्चों ने बड़ी ही उदारता के साथ अधिकारी से निवेदन किया कि वहां पर घूम रहे आवारा श्वानो को पड़कर कहीं अन्यत्र छोड़ दिया जाए। हम लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं लगातार भय बना हुआ रहता है।

कई बार तो बच्चों को उनके हमले का शिकार भी होना पड़ता है। जिससे बच्चो सहित उनके परिजनों में हमेसा भय बना रहता और वह लोग बच्चो को लेकर बहुत चिंतित रहते हे।

क्या कहते हैं जिम्मेदार —

व्हीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने धार मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर जी से संपर्क करना चाहा तब उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!