तूफान ओर बाइक की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल, उपचार के द्वारा मौत।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) रिंगनोद बीती रात करीब 9 बजे के समय तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 09 एफ7416 द्वारा मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार छोटू पिता लक्ष्मण प्रजापत निवासी उमरकोट को चोट आई और पीछे बैठी उसकी पत्नी संतोष बाई पति छोटू प्रजापत को गंभीर हालत में सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार छोटू पिता लक्ष्मण को भी मामूली हाथ पांव में चोट आई। उसकी छोटी बालिका हाथ पांव में खरोच आई।
घटना की खबर लगते ही पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।
चौकी प्रभारी जगदीश निनामा द्वारा बताया गया की घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को सरदापुर सामुदा।
।यिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की कायमी की गई है तूफान चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार (Latest News)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिंदे ने सेवानिवृत से पहले बनाया अपनों का भविष्य
चोरों का आतंक जोरों पर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान जनता
शहर के बस स्टैंड पर युवक की संदिग्ध मौत, शहर बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर उठे सवाल