तूफान ओर बाइक की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल, उपचार के द्वारा मौत।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) रिंगनोद बीती रात करीब 9 बजे के समय तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 09 एफ7416 द्वारा मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार छोटू पिता लक्ष्मण प्रजापत निवासी उमरकोट को चोट आई और पीछे बैठी उसकी पत्नी संतोष बाई पति छोटू प्रजापत को गंभीर हालत में सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार छोटू पिता लक्ष्मण को भी मामूली हाथ पांव में चोट आई। उसकी छोटी बालिका हाथ पांव में खरोच आई।
घटना की खबर लगते ही पुलिस तुरंत मोके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया।
चौकी प्रभारी जगदीश निनामा द्वारा बताया गया की घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को सरदापुर सामुदा।
।यिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की कायमी की गई है तूफान चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
और भी खबरें (More News)
5 वर्षो से फरार वारंटी, एक देशी कट्टे व कारतुस के साथ गिरफ्तार
गरीबों के राशन पर डाका, गरीबों को मिलने वाले राशन पर हो रही काला बाजारी
यह कैसी जन आशीर्वाद यात्रा, आशिर्वाद दाता परेशान