धार पुलिस की अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध बडी कार्यवाही।
सायबर क्राईम ब्रांच एवं थाना नौगांव पुलिस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 04 आरोपियों को लकझरी विडियो कोच बस से अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया।
धार। पुलिस टीम द्वारा 04 आरोपियों के कब्जे से बस की डिक्कीयों में भरकर ले जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जप्त की गई।
आरोपियों के कब्जे से 340 नग अवैध अंग्रेजी शराब/ बीयर की पेटियां कुल 3021 बल्क लीटर कीमती करीबन 25,75,000/- रूपए एवं स्लीपर बस क्र. जी.जे. 01 सी.यू. 4444 कीमती करीबन 45 लाख रूपए कुल मश्रुका कीमती 70,75,000/- रूपये जप्त।
प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपियों से जप्त अवैध अंग्रेजी शराब को उपलब्ध कराने वाले तथा मंगवाने वाले शराब तस्करो के संबंध में बारिकी से पूछताँछ जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के द्वारा विशेष अभियान के तहत अवैध शराब की खरीदी/बिक्री, परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के कुशल नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले एवं थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी के साथ-साथ सायबर शाखा धार प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।

आज दिनांक 19.09.2023 को सायबर सेल प्रभारी भेरूसिंह देवड़ा को मुखबिर से सूचना मिली कि इन्दौर से अवैध शराब भरकर एक विडियो कोच स्लीपर बस क्र. जी. जे. 01 सी. यू. 4444 की बस की लगेज डिक्कियों में भरकर अलीराजपुर तरफ जाने वाली है। उक्त मुखबिर सूचना पर थाना नौगांव के पुलिस बल उनि सुशील यदुवंशी व थाना नौगांव टीम व सायबर सेल टीम धार द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए इन्दौर-अहमदाबाद फोर लेन रोड़ पर पुलिस थाने नौगांव के सामने नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद इन्दौर रोड़ की तरफ एक कत्थई रंग की सफेद पट्टे वाली विडियो कोच स्लीपर बस क्र. जी. जे. 01 सी. यू. 4444 आई, जिसे रोक कर चेक करते बस में कोई यात्री/ सवारी नही होना पाए गए। बस में बस ड्रायवर के साथ 03 अन्य संदिग्ध लडके मिले, जिनसे पूछताँछ करते संतोषजनक जवाब नही दिया गया। पुलिस टीम द्वारा बस की डिक्कियों को खुलवाकर चेक करते बस की लगेज डिक्कियों में अंग्रेजी शराब की बेगपाईपर विस्की, मकडावल विस्की, लंदन प्राइड विस्की व माउंट 6000 बीयर की पेटियां पाई गई, जिसके संबंध में ड्रायवर अश्विन चौहान तथा उसके 03 साथी सुरेश डुडवे, संजय भिंडे व रवि कनेश से उक्त अंग्रेजी शराब परिवहन करने का परमिट/लायसेंस मांगते नही होना बताया।
टीम द्वारा चारो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट में दंडनीय होने से थाना नौगांव जिला धार पर अपराध क्रमांक 407/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त मश्रुका का विवरण—
1. बैगपाईपर विस्की (180 एम.एल) की कुल 240 पेटियो में 11520 क्वार्टर, कुल 2073 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 17,28,000/- रु.
कुल अंग्रेजी शराब की 340 पेटियां।
कुल मात्रा 3021.600 बल्क लीटर ।
कुल मश्रुका कीमती 70,75,000/- रु. (सत्तर लाख पचहत्तर हजार रुपये)
2. एम.डी. विस्की (180 एम.एल) कुल 70 पेटियों में 3360 क्वार्टर, कुल 604.8 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 7,39,200/- रु.
3. लंदन प्राईड (180 एम.एल) कुल 5 पेटियों में 240 क्वार्टर कुल 43.2 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 36,000/- रु.
4. माउंड 6000 बीयर (500 एम.एल) कुल 25 पेटियों में 600 केन, कुल 300 बल्क लीटर जिसकी बाजार कीमत 72,000/- रु.
5. स्लीपर बस क्रमांक जी.जे. 01 सी यू 4444 कीमती 45,00,000/- रु.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम—
1. सुरेश पिता तकसिंह डुडवे उम्र 30 साल निवासी ग्राम गिरधा थाना आजाद नगर जिला अलीराजपुर
2. अश्विन पिता ओकारसिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम माथना आजाद नगर जिला अलीराजपुर
3. संजय पिता ईडा भिंडे उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिलझर आजाद नगर जिला अलीराजपुर
4. रवि पिता भेहरला कनेश उम्र 21 साल निवासी ग्राम बडा भावटा आजाद नगर जिला अलीराजपुर
आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी, उनि सुशील यदुवंशी, सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. प्रवीण ठाकुर, प्रआर. प्रआर. महेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान, आर. भानु प्रताप सिंह, आर. अंकित रघुवंशी, आर. राहुल जायसवाल, आर. शुभम शर्मा, आर. तरुण सिंह बैस, आर. रोहित नरगावे, आर. धीरज तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उक्त पुलिस टीम को उचित ईनाम की घोषणा की है।
और भी खबरें (More News)
विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा विक्रय केंद्रों पर बड़ी कार्रवाई
रेप का आरोपी घायल, कस्टडी से भागा था, TI ने कहा पीड़िता को गोद लेंगे
आज तक का रिकार्ड तोड़ हथियारों का जखीरा, क्राइम ब्रांच ओर पुलिस की बड़ी कार्यवाही