16/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The traffic system in the city is in shambles, there is always a traffic jam

The traffic system in the city is in shambles, there is always a traffic jam

शहर में चरमराई यातायात व्यवस्था, हमेशा बनती है जाम की स्तिथि

घरो और प्रतिष्ठानों के सामने खड़े रखे वाहनों से लगता है जाम।

धार। शहर में यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। खासकर त्योहारों के समय बाजार में चार पहिया वाहनों के आगमन एवं फुटकर व्यवसाययों के द्वारा दुकान लगाने के बाद यातायात का दबाव दो गुना बढ़ जाता है।

आपको बता दे की पूर्व में यातायात दबाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक और पार्किंग की व्यवस्था की गई थी, जिससे दोनों और वाहन खड़े करने से जो जाम लगातार बनता है उससे निजात पाई गई थी। यह व्यवस्था कुछ दिन बहुत बढ़िया तरीके से चली उसके बाद धीरे-धीरे पुनः इस प्रकार से दोनों और वाहन खड़े करने का सिलसिला सुरु हो गया।

शहर में चार पहिंया वाहनों का प्रवेश हो बंद —

प्रशासन द्वारा अगर इस प्रकार की व्यवस्था मोहन टॉकीज क्षेत्र से पिंजरवाड़ी धान मंडी आनंद चौपाटी से लेकर राजवाड़ा तक कर दी जाए तो शहर में यातायात को सुगम बनाया जा सकता है। दिन के समय बाजार में उमड़ती भीड़ को रोकने के लिए चार पहिया वाहनों का भी प्रवेश 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंद कर दिया जाए।

घरो और प्रतिष्ठानों के सामने खड़े रखे वाहनों से लगता है जाम —

बाजार में सबसे ज्यादा लोगों ने अवैध पार्किंग बना रखी है अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों के सामने अपने चार पहिया वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है, जिससे लगातार यातायात प्रभावित हो रहा है। इन वाहनों को व्यवस्थित पार्किंग किया जाए तो व्यवस्था सुधर सकती है।

क्या कहते जिम्मेदार —

शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए सुबह 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक शहर के व्यस्ततम मार्गों पर फोर व्हीलर को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बेरीकेटिंग कल से ही स्टार्ट की है। शहर में अनाधिकृत वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। थोड़ा सा त्योहार के कारण शहर में आवागमन ज्यादा होता है। इसके कारण यातायात दबाव बढ़ जाता है। इसी कारण यह व्यवस्थाएं की गई है, यह आगे भी जारी रहेगी। प्रेम सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक यातायात थाना धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी