05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

वरिष्ठ एवं स्व.अधिवक्ताओं की स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन

धार। जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में वरिष्ठ एवं स्वर्गीय अभिभाषक भंवर लाल जी राजपुरोहित साहब एवं स्वर्गीय श्री मनोहर लाल जी जोशी के स्मृति में आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजनआयोजित किया गया।

Tournament organized in memory of senior and self-advocates

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री संजीव कुमार अग्रवाल, जिला विधिक सहायता के सचिव श्री उमेश सोनी एवं अन्य सम्मानित न्यायाधीश गण उपस्थित रहे।

Tournament organized in memory of senior and self-advocates

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अभिभाषक संघ धार के अध्यक्ष कमल दुबे द्वारा की गई। विशेष अतिथि के रूप में श्री सुरेश कुमार राजपुरोहित एवं श्री रवि जोशी उपस्थित रहे। जिला अभिभाषक संघ के सचिव इंदर सिंह ठाकुर द्वारा क्रयक्रम का संचालन किया गया। कोषाध्यक्ष अश्विन जोशी, सहसचिव सुमित यादव, ग्रंथपाल प्रशांत मालवी, ग्रंथपाल प्रसाद मालवीय, वर्षा कोड़े, मोहन नागर, खेल प्रभारी प्रमोद पाठक, राकेश चौधरी कमल बामने एवं अन्य सभी सम्मानित अभिभाषण गण उपस्थित रहे।

Tournament organized in memory of senior and self-advocates

कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्केल, एवं पुलिस प्रशासन की ओर से रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई उपस्थित रहे।

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु विधिक सहायता जिला धार द्वारा काफी सराहनी योगदान दिया गया। उक्त जानकारी अश्विनी के जोशी कोषाधा अध्यक्ष द्वारा दी गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.