इंदौर। सोशल मीडिया पर फर्जी पहचान बनाकर आदिवासी युवती को प्रेमजाल में फंसाने और उसके साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने का गंभीर मामला सामने आया है।
आपको बता दे की आरोपी युवक का असली नाम आवेश खान निवासी रानीपुरा बताया जा रहा है, जिसने इंस्टाग्राम पर खुद को ‘अवनीश’ (आवेश साहू) बताकर युवती से दोस्ती की थी।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर पहले उसके साथ संबंध बनाए और बाद में नशे की लत लगाकर लगातार शोषण करता रहा। युवती की शिकायत पर पहले उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ था और आरोपी जेल भी गया, लेकिन जमानत पर छूटकर बाहर आने के बाद उसने युवती से शादी का वादा तोड़ते हुए किसी अन्य महिला से निकाह कर लिया।
बीती रात जब पीड़िता को आरोपी की दूसरी शादी की जानकारी मिली, तो वह सीधे उसके घर जा पहुँची। आरोप है कि वहाँ आरोपी और उसके परिजनों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की। इसके बाद युवती ने क्षुब्ध होकर तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुँचाया गया। जिसका वीडियो भी सोशियल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र के कुछ संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुँचे और आक्रोश जताया।
देर रात पीड़िता को इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना लाया गया, जहाँ उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जाँच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ताजा समाचार (Latest News)
जिला चिकित्सालय के हाल बेहाल, मरीज के हिस्से का फल फ्रूट ब्रेड लड्डू सब गायब
मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरी, 2 लाख से अधिक का सामान चुराया
खबरों से बौखलाया नियम विरुद्ध अस्पताल संचालित करने वाला सक्सेना !