30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बार-बार भतीजी के कमरे में जाता था फूफा, बुआ को हुआ शक, सच्चाई सामने आते ही खिसक गई पैरों तले जमीन

राऊ में अपने परिजनों को छोड़कर एक लड़की किराए का कमरा लेकर रहने लगी। लड़की का अपने फूफा प्रीतम पटेल से प्रेम प्रसंग था। फूफा ही उसका पूरा खर्च उठाता था। विगत दिनों एक रात को फूफा उसे होटल ले गया। आइये जानते हैं उसके बाद क्या हुआ ?

धार। एक 17 साल की भतीजी से उसके फूफा को हुआ इश्क फिर उसको होटल में लेकर गया फूफा, रात 12 बजे जंगल में घुमाया, फिर कर दी हत्या….

धार की सरदारपुर तहसील अंतर्गत अमझेरा थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना का विवरण 12 अगस्त को ग्राम केशवी के कटन घाट से एक युवती की लाश मिली थी। युवती की जघन्य तरीके से हत्या की गई थी। अमझेरा थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई थी। युवती की शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस ने उसके परिजनों से पूछताछ की इसके आधार पर पुलिस ने अहीरखेडी के साहिल और ग्राम पानवा के सोनू को हिरासत में लिया। इन दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने घटना कबूल कर ली।

साहिल ने पुलिस को बताया कि मृतिका अपने फूफा प्रीतम पटेल के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी और उनसे शादी करने का दबाव बना रही थी। साथ ही युवती फूफा को ब्लेकमेल भी कर रही थी। इस कारण प्रीतम पटेल साहिल और सोनू तीनों ने मिलकर युवती को केशवी घाट पर लाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने दो आरोपी साहिल और सोनू को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीसरा मुख्य आरोपी प्रीतम पटेल फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी