भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बंध के दौरान पटना में बंद समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को काबू करने की कोशिश की।
पटना/बिहार। देशभर में बुधवार को भारत बंद बुलाया गया था। इसी बीच पटना में आरक्षण मुद्दे पर विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया।
बता दें कि बुधवार सुबह से ही बंद का समर्थन कर रहे लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इस वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा था। ऐसे में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करना पड़ा लेकिन इसी बीच पुलिस ने एसडीएम पर भी गलती से लाठी मार दी।
दरअसल, भारत बंद के चलते बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बंध के दौरान पटना में बंद समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को काबू करने की कोशिश की लेकिन इसी बीच एसडीएम पर भी पुलिसवाले ने लाठी भांज दी। इसके बाद तीन पुलिसकर्मी एसडीएम को घेर कर चलते हुए नजर आए।
बिहार के कई हिस्सों में भारत बंद का असर सुबह से दिखना शुरू हो गया था। पटना में बंद समर्थकों ने महेंद्रु अंबेडकर हॉस्टल के पास सड़क को जाम कर आगजनी की। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है।
वहीं, जहानाबाद के प्रमुख मार्गों, विशेषकर पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के ऊंटा मोड़ के पास बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया। भारत बंद समर्थकों ने सरकार से मांग की है कि उच्चतम न्यायालय के फैसले को एक अध्यादेश के माध्यम से रद्द किया जाए।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
बलात्कारियों की अब खैर नहीं मात्र 10 दिनों में फांसी
एक ही गोत्र में शादी से बच्चों को ये नुकसान, भतीजी से शादी करने वाले डिप्टी कमिश्नर मामला
बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक !