जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला कल पहुंचेगा आलोट, राठौर नवीन धर्मशाला में होगा सत्संग।
आलोट/रतलाम। (एम: हामिद ईज्जी) जय गुरुदेव संगत द्वारा जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला पूरे देश भर में निकाला जा रहा है। इस धर्म यात्रा काफिले के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि आगे आ रही मुसीबत और बडी बडी बीमारियों से बचने के लिए आप सभी लोग शाकाहारी और नशा मुक्त ईमानदार बनने का अभी समय है।
अपने शरीर को शुद्ध सुध करले आगे और भी कई बड़ी-बड़ी गंभीर बीमारी आने वाली है। इसके लिए शाकाहारी नशा मुक्ति अभियान के तहत पुरे देश में जीव जागरण धर्म यात्रा काफिला निकाल कर संदेश दिया जा रहा है। इस लिए आप सभी शाकाहार हो जाए।
जय गुरुदेव संगत आलोट के अध्यक्ष ईश्वरलाल ठेकेदार ने बताया कि जीव जागरण धर्म यात्रा का काफिला मंदसौर से रविवार यानी आज शाम 4 बजे आलोट पहुंचेगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कारगिल चौराहा, संजय चौक, विट्ठल मंदिर, होते हुए राठौर नवीन धर्मशाला में पहुंचेगा। जहां पर जय गुरुदेव के शिष्यों के द्वारा सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग आयोजन के बाद जीव जागरण धर्म यात्रा काफिला आगर के लिए रवाना होगा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु