madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सूदखोरो से मिली धमकि के बाद महिला का बी पी बढ़ने से उसे निजी अस्पताल में किया भर्ती।
(निजी अस्पताल मे पीडित का उपचार जारी)

धार। (मनीष जैन) सूदखोरो के खिलाफ लगातार पुलिस एवं प्रशासन कार्यवाही करते रहते है, लेकिन बावजूद इसके ये सूदखोर अपनी दबंगई दिखाते रहते है।

ऐसा ही एक मामला धार शहर से सामने आया हे, जिसमे सूदखोरो ने पीडित को इतना प्रताड़ित कीया की महिला का ब्लड प्रेशर इतना बढ गया की महिला को निजी अस्पताल मे भर्ती करना पड़ गया।

9 लाख उधार लिये थे 35 लाख का हिसाब बता रहा सूदखोर —

वही उक्त मामले मे पीडित महिला द्वारा नोगाव थाने पर आवेदन देकर बताया की मेरे द्वारा ग्राम जेतपुरा की मेरी परिचित महिला से 9 लाख रुपए उधार लिये थे। जिसके एवज मे मेने अपने मकान की रजिस्ट्री और रकम गिरवी पेटे रखी थी, लेकिन आरोपियो द्वारा धोखाधडी कर मेरे मकान की रजिस्ट्री खुद के नाम करवाली गई है और मुझसे 9 लाख के 35 लाख रुपए मांगे जा रहे है।

पुलिस ने नही की कार्यवाही —

पीडित महिला ने बताया की शिकायत आवेदन देने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियो पर कोई भी कार्यवाही नही की गई है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी