16/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। नौगांव थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही। पुलिस ने शहर के नौगांव निवासी विरेन्द्र भाटी पर प्राणघातक हमला करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आपको बता दे की बदमाशों ने 16 अगस्त को घरपर जाकर विरेन्द्र भाटी पर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद हमलावर फरार हो गए थे।

उक्त घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी डाटा के आधार पर आरोपियों की पहचान की और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

शुक्रवार को नौगांव पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी सागर सोलंकी निवासी अर्जुन कॉलोनी धार, हाल मुकाम गांधी नगर इंदौर और उसके साथी करण महाजन निवासी सिवनी मालवा नर्मदापुरम, हाल मुकाम गांधी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग कि गई कार, चाकू, कपड़े और मोबाइल भी जब्त किए है।

क्यों हुआ वीरेंद्र भाटी पर हमला —

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सागर ने वर्ष 2013-14 में अपने परिजनों से हुए पुराने विवाद का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

बदमाशों की धर पकड़ में इनका रहा सराहनीय योगदान —

गिरफ्तारी में नौगांव थाना प्रभारी सुनिल शर्मा सहित पुलिस टीम के आरक्षक अनिलसिंह बिसी, देवेंद्र , प्रशांतसिंह चौहान और शंकर साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी