अज्ञात बदमाश ने युवक को मारा चाकू: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, पीथमपुर छत्र छाया कालोनी के पास की घटना।
धार। युवक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने दूसरे पर ताबड़ताेड़ चाकू से कई वार कर दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के भिड़ भाड़ वाले इलाके में शाम को अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम पिता अर्जुन राव थोराट निवासी जमोदी (28) किसी काम से छत्र छाया कालोनी के पास बैंक ऑफ बड़ौदा गया था। तभी अज्ञात युवक ने युवक शुभम पर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीथमपुर और फिर इंदौर इलाज के लिए भेजा। इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग टीम बनाकर आस पास के सीसीटीवी केमरो को खंगाला जा रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिंदे ने सेवानिवृत से पहले बनाया अपनों का भविष्य
चोरों का आतंक जोरों पर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान जनता
शहर के बस स्टैंड पर युवक की संदिग्ध मौत, शहर बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर उठे सवाल