15/11/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Another big action against illegal liquor, liquor seized from container

Another big action against illegal liquor, liquor seized from container

अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई, कंटेनर से शराब जप्त

थाना बदनावर की अवैध शराब के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई – कंटेनर के अंदर अवैध शराब पकडी। 

बदनावर/धार। बदनावर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान को दिनांक 03-12-2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर बडी चौपाटी पर संदिग्ध हालात में खडा है तथा उसका नंबर CG-04-NX-0730 है। इस सूचना पर थाना बदनावर पर गठित टीम सउनि शरद कुमार गौड, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 730 मेहरबानसिंह गुर्जर आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह को सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया।

गठित टीम द्वारा महू नीमच फोर लाईन रोड महांकाल होटल के सामने बडी चौपाटी पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार कंटेनर खडा मिला। जिस पर सील व ताला लगा था। इस संबध में ड्रायवर से पुछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नही दे पाया। जिस पर उक्त ट्रक व ड्रायवर को थाने लाये व कंटेनर को चेक करते उसके अंदर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब व बीयर की केन भरी मिली। जिस पर आरोपीगण 1- पंकज पिता भेरूलाल निनामा 32 साल निवासी गजनीखेडी थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन। 2- रामचंद्र पिता गणपत सिंगार भील 36 साल निवासी जस्साखेडी थाना बडनगर जिला उज्जैन को विधिवत गिरफ्तार कर अवैध शराब जप्त की। आरोपी से अवैध शराब के संबध में पुछताछ जारी है।

उक्त अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम सउनि शरद कुमार गौड, सउनि दिनेश सिसोदिया, प्रआर 321 संतोष यादव, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 730 मेहरबानसिंह गुर्जर, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम –

1- पंकज पिता भेरूलाल निनामा 32 साल निवासी गजनीखेडी थाना भाटपचलाना जिला उज्जैन।
2- रामचंद्र पिता गणपत सिंगार भील 36 साल निवासी जस्साखेडी थाना बडनगर जिला उजजैन।

जप्त शराब —

1- ऑल सिजन शराब की 28 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12-12 बॉटल हैं । कुल कीमत 3,79,680 रू लगभग
2- MD व्हिस्की शराब की 196 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12-12 बॉटल हैं । कुल कीमत 21,16,800 रू लगभग
3- MD व्हिस्की शराब की 150 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48-48 क्वार्टर हैं । कुल कीमत 15,84000 रू लगभग
4- ट्यूबर्ग बीयर की 152 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 केन 500 ML की । कुल कीमती 5,47,200 रू लगभग

कुल 526 पेटी, कुल 5200 बल्क लीटर शराब, शराब की कुल कीमत 46,27,680 रू लगभग, आयशर कंटेनर कीमत 20,00,000 रू लगभग, कुल किमती 66,27,680 रू लगभग

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.