धार। विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद धार जिले की 5 सीटों पर कांग्रेस तो 2 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। इस जीत के भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के कार्यकर्ता उत्साह मना रहे है। ऐसी स्थिति में कई बार दोनों दल के कार्यकर्ता आमने-सामने हो जाते है। लेकिन पहली बार एक ही दल के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए।
आपको बता दें कि यह मामला रविवार देर रात का है। धार के घोड़ा चौपाटी पर भाजपा के दो गुट के नेताओं के बीच विवाद हो गया। हालांकि इस विवाद की शुरुआत किसी कमेंट को लेकर हुई थी, जो कमेंट के बाद तो ठंडी पड़ गई, लेकिन रात में इस विवाद ने तूल पकड़ लिया।
गौरतलब है कि मतगणना के बाद जहां भाजपा उत्सव के माहौल में थी। उस वक्त शहर की घोड़ा चौपाटी पर भाजपा के दो अलग-अलग गुटों में शामिल नेता आपस में भिड़ गए। घोड़ा चौपाटी पर नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट के बाद मामला और उलझ गया।
इस बीच पुलिस को सूचना की गई। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने की कोशिश की और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंचे। इस बीच भाजपा समर्थक भी थाने पहुंचना शुरू हो गए, जब विवाद ओर बढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार थाना परिसर के बाहर ग्राउंड में भी कुछ लोगों के बीच हाथापाई हुई। हालांकि इसके बाद भाजपा के बड़े नेता मौके पर पहुंचे और मामला खत्म करवाया गया।
बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ही पक्षों ने कानूनी कार्रवाई नहीं की और मामला शांत करवाया गया।
वहीं यह घटना घटित होने के बाद पूरे नगर में जनचर्चा का विषय बन गई।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल