15/01/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Young man stabbed by unknown miscreant: died while being taken to hospital

Young man stabbed by unknown miscreant: died while being taken to hospital

अज्ञात बदमाश ने युवक को मारा चाकू: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अज्ञात बदमाश ने युवक को मारा चाकू: अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, पीथमपुर छत्र छाया कालोनी के पास की घटना।

धार। युवक की चाकू मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक ने दूसरे पर ताबड़ताेड़ चाकू से कई वार कर दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पीथमपुर के सेक्टर एक थाना क्षेत्र के भिड़ भाड़ वाले इलाके में शाम को अज्ञात बदमाश ने एक युवक को चाकू मार कर गंभीर घायल कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक शुभम पिता अर्जुन राव थोराट निवासी जमोदी (28) किसी काम से छत्र छाया कालोनी के पास बैंक ऑफ बड़ौदा गया था। तभी अज्ञात युवक ने युवक शुभम पर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मौके से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीथमपुर और फिर इंदौर इलाज के लिए भेजा। इस दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, वहीं अज्ञात आरोपी की तलाश के लिए अलग अलग टीम बनाकर आस पास के सीसीटीवी केमरो को खंगाला जा रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.