पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा धार शहर की जनता को आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु 10 पुलिस चीता मोबाईल (बाईको) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया।
धार। शहर में अति संवेदनशील स्थान जैसे-भोजशाला, विभिन्न समुदाय द्वारा समय-समय पर आयोजित जूलूस/रेली व VVIP भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस कप्तान धार द्वारा धार शहर में पुलिस ड्यूटी हेतु 10 चीता मोबाईल (मोटर सायकल) को लांच किया।
प्रत्येक चीता मोबाईल को हूटर (पुलिस सायरन), हेलमेट, बाडीगार्ड, केन, वायलेस रखने हेतु मार्डन पुलिसिंग पैटर्न पर आधारित स्पेशल डिजाईन किया गया है।

10 चीता मोबाईलो को थाना कोतवाली व थाना नौगांव क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में उपयोग किया जावेगा, प्रत्येक चीता मोबाईल पर 02 जवान मुस्तैक रुप से तैनात रहेंगे।
चीता मोबाईल का मुख्य कार्य धार शहर किसी भी प्रकार की छोटी-बडी घटना, दुर्घटना, आपातकालीन परिस्थिति में शहर की विभिन्न कालोनियो/बस्तियों व सकरी गलियो में घटना स्थल पर तत्काल पहुचकर पीडित को पुलिस की प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराने में सहायता देगी।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े