धार। आज के मॉडर्न समय में नवयुवकों में हीरोगिरी करना या नए-नए वाहनों को लेकर के सड़क पर निकलना या तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना आम बात हो गई है, वहीं अगर बात धार शहर की की जाए तो धार शहर में थार वाहन एवं बुलेट को लेकर के काफी क्रेज देखा जा रहा है। बुलेट और थार चालक सड़क पर चलने वाले लोगों को कीड़े मकोड़े की तरह समझने लगे हैं।
धार शहर का आलम यह है कि देर शाम 7:00 से 8:00 बजे बाद शहर की सड़कों पर थार चलाने वाले एवं बुलेट चलाने वाले राह पर चलने वाले लोगों को कीड़ों मकोड़ों की तरह रोंद देते हैं। तीन से चार दिन पूर्व मगजपुरा क्षेत्र स्थित आयुष चिकित्सालय के सामने एक थार गाड़ी ने स्कूटी सवार बालिकाओं की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई थी एवं एक बालिका गंभीर घायल थी।
यह लोग अमीरी और अय्यासी के चलते किसी भी प्रकार से किसी को ध्यान नहीं देते हैं, इन लोगों का दिन-ब-दिन कहर इतना बढ़ता जा रहा है कि देर शाम खाना खाने के बाद शहर में घूमने वाले लोग दहशत में हैं। आम लोग रोड पर चलते समय अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं।
नव नियुक्त पुलिस उपमहानिरीक्षक डीआईजी एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के द्वारा 1 जनवरी 2025 को पदोन्नति एवं नववर्ष की शुभकामनाओं के सहित पत्रकार वार्ता रखी गई थी जिसमें यह बताया गया था कि शहर में यातायात व्यवस्था एवं ओवर स्पीड में चलने वाले वाहनों पर सख्त कारवाइयां की जाएगी। इसके लिए उन्होंने यातायात थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सहित प्रशिक्षित पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आयुष जी के नेतृत्व में शहर में कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि देर शाम ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों एवं बुलेट वाहनों पर शक्ति से कार्रवाई की जाए। अगर नाबालिग बच्चे गाड़ी चला रहे है तो उनके माता-पिता को बुलाकर उन्हें समझाएं दी जाए। साथ ही समन शुल्क की कार्रवाई की जाए ताकि यह लोग अपने बच्चों को देर शाम घर से न निकलने दे।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार शहर में तेज रफ्तार गाड़ियों पर एवं तीन सवारी वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। किसी भी व्यक्ति को कोई तेज रफ्तार वाहन या मोडिफाइड साइलेंसर वाली गाड़ी दिखे तो यातायात थाना पुलिस या संबंधित थाना पुलिस को सूचित करें उस पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पुलिस अधीक्षक धार- रविंद्र वास्कले।
धार में थार गाड़ी के ऐक्सीडेंट की खबर। मध्य प्रदेश के धार जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहां एक अज्ञात थार वाहन ने स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस थार वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
यह पूरी घटना धार के मगजपुरा रोड की है। जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार युवतियां त्रिमूर्ति नगर से मगजपुरा जा रही थी। इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल के पास तेज गति से आ रही सफेद कलर की थार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवती की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन फानन में महाजन अस्पताल ले जाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रेफर किया गया है।
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतिका जनता कॉलोनी की तो वही दोनों घायल युवतियां 34 बटालियन की रहने वाली बताई जा रही है। इस हादसे को लेकर सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि थार वाहन की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
मध्य प्रदेश में शराब बंद करने जा रही सरकार
स्पा सेंटर के अंदर मिले 12 केबिन, मसाज के नाम पर हो रहा था गंदा काम
आखिर क्यों कपड़े फाड़ रहे डॉक्टर बागडे और उनका छोटा भाई