अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 पैसेंजर थे सवार, टेक ऑफ के दौरान हादसा।
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा हुआ है। 242 यात्रियों को लेकर जा रहा एयर इंडिया का एक विमान क्रैश हो गया है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद में टेकऑफ करते समय यह हादसा हुआ है। आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और डीजीपी से बात की है। उन्होंने विमान दुर्घटना की प्राथमिक जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया है।
क्रैश होने के बाद एयर इंडिया के विमान का मलबा आसपास की इमारतों पर गिरा, जिससे वहां भी आग लग गई। वहां पार्क किए गए वाहनों में भी आग लग गई। पास में ही जिला अस्पताल है, जहां सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया।
एयर इंडिया का ड्रीम लाइनर-787 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान लगभग 1.30 बजे अहमदाबाद के मेघानी नगर क्षेत्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। क्रू मेंबर समेत 242 यात्री सवार थे। फ्लाइट का पीछे का हिस्सा किसी पेड़ से टकराने की बात सामने आ रही है।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक