25/03/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

परिषद पर भ्रष्टाचार का आरोप, पार्षदों ने दिया ज्ञापन

आदर्श रोड की जांच के संबंध में पार्षदो ने दिया ज्ञापन।

सरदारपुर/धार। राजगढ़ नगर परिषद CMO को पार्षदों द्वारा दिया गया ज्ञापन। उक्त ज्ञापन संभागीय संयुक्त संचालक महोदय नगररिय प्रशासन एवं विकास विभाग इंदौर संभाग इंदौर के नाम दिया गया।

पार्षदों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पार्षद पंकज बारोड, रमेश लक्ष्मण सिंह राजपूत, चिंटू चौहान, पार्षद पति निलेश सोनी, मुकेश कुमार, पार्षद पति शंभू परवार आदि ने नगर परिषद राजगढ़, जिला धार में बनी आदर्श रोड पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया, जिसके बाद जांच दल आया, जांच में क्या पाया गया, यह बात, अभी तक किसी को नहीं मालूम, जोकि जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक करें, यदि 20 दिनों के भीतर जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाती है तो भारतीय जनता पार्टी के सभी पार्षद और पार्टी पदाधिकारी धरने पर बैठेंगे।

Allegations of corruption on council, councilors gave memorandum

श्रीमान, कलेक्टर महोदय से भी निवेदन किया है कि आप इस रोड को प्रत्यक्ष रूप से देख कर उचित कार्रवाई करें।

आज आप देख सकते हैं की आदर्श रोड का अभी तक ओपनिंग नहीं हुआ है इसके पहले ही आप राजगढ़ नगर के आदर्श रोड की स्थिति बखूबी देख सकते बड़े-बड़े गड्ढे वह नगर परिषद के सामने ही मिट्टी दिखाई दे रही है तीन करोड़ 19 लाख रुपए किस तरह कांग्रेश कि परिषद मैं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए गए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.