हरदा। (चंचल भारतीय) मध्य प्रदेश के हरदा में करणी सेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोकतांत्रिक विरोध की आवाज़ को दबाने की शर्मनाक कोशिश की है।
धरना दे रहे करणी सैनिकों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और पानी की बौछारें यह सब उस वक्त हुआ जब वे पुलिस पर भ्रष्टाचार और आरोपी को संरक्षण देने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।
आपको बता दे की जीवन सिंह शेरपुर ने हमेशा समाज के हक और न्याय की लड़ाई लड़ी है आज उनकी गिरफ्तारी पूरे राजपूत हिन्दू समाज और करणी सैनिकों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है।
हरदा की सड़कों पर हजारों समर्थकों ने “इंकलाब जिंदाबाद” के नारे लगाए, खंडवा बायपास जाम किया और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
यह गिरफ्तारी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सच और न्याय की आवाज़ को कुचलने की कोशिश है, लेकिन इतिहास गवाह है, जब-जब अत्याचार बढ़ा है, तब-तब जीवन सिंह शेरपुर जैसे योद्धा और मज़बूत होकर लौटे हैं!
आज हर राजपूत, हर करणी सैनिक, हर न्यायप्रिय नागरिक उनके साथ खड़ा है क्योंकि अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाना ही असली लोकतंत्र है।
ये गिरफ्तारी नहीं, सच का तमाशा है और ये तमाशा ज्यादा दिन नहीं चलेगा!
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन