madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Big action against gambling, Rs 1,69,000 and 30 mobile phones seized from 26 accused

Big action against gambling, Rs 1,69,000 and 30 mobile phones seized from 26 accused

जुए सट्टे के विरुध्द बड़ी कार्यवाही, 26 आरोपीयों से 1,69,000 रुपये 30 मोबाईल फोन जप्त

पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह की सोशल पुलिसिंग के सुखद परिणाम।

 धार जिलें में अवैध जुए – सट्टे के विरुध्द बड़ी कार्यवाही।

 पुलिस थाना सादलपुर क्षेत्र में चल रहे अवैध जुए की बड़ी फड़ पर धार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही। 

 सायबर क्राईम ब्रांच, थाना यातायात, थाना सादलपुर, थाना नौगांव नें दी दबीश।

 कुल 26 आरोपीयों से 1,69,000 रुपये 30 मोबाईल फोन जप्त।

 इन्दौर व उज्जैन जिले के कुख्यात जुआरी खेल रहे थे जुआं।

धार। अवैध जुआ – सट्टा खेलने वाले बदमाशों की योजनाबद्ध तरीके से धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में सायबर शाखा प्रभारी दिनेश शर्मा, थाना प्रभारी सादलपुर भागचंद तंवर के नेतृत्व में दबिश हेतु अलग – अलग टीमे गठित की गई।

गठित टीमो द्वारा सादलपुर थाना क्षेत्रांतर्गत लेबंड़ मानपुर फोरलेन पर कलसाड़ा ब्रीज के पास होटल नंदन के पीछे अवैध जुए के कारोबार की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से अलग – अलग दिशाओं में शासकीय वाहन व निजी वाहनों से रवाना होकर क्षेत्र की घैराबंदी की गयी, टीम द्वारा उक्त घटना स्थल पर अलग – अलग 05 स्थानों पर समुह में जुआं खेलना पाया गया, टीम द्वारा वहा से 26 आरोपीयों को गिरफ्तार कर 169000 रुपये नगद जप्त किये गये।

गिरफ्तार किये गये आरोपी –

01.- सुरज तनवे पिता उदयराम तनवे उम्र 23 वर्ष निवासी क्षिप्रा उज्जैन ।
02.- विजय परमार पिता मांगीलाल परमार उम्र 25 वर्ष निवासी जेतपुरा धार ।
03.- साजिद खान पिता सहजाद खान उम्र 36 वर्ष निवासी जेतपुरा धार।
04.- यश मांगरोल पिता दुर्गाशंकर उम्र 26 वर्ष निवासी उज्जैन ।
05.- पप्पु जाटव पिता फुलचंद उम्र 40 वर्ष निवासी क्षिप्रा उज्जैन। 
06.- महेश राव पिता गंगाधर उम्र 64 निवासी बाणगंगा इन्दौर। 
07.- बंटी सोयत पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 37 निवासी लाला का बगीचा इऩ्दौर। 
08.- आबीद पिता अब्दुल गफ्पार खान उम्र 37 निवासी सदर बाजार इन्दौर। 
09.- साबीर अलि पिता मुमताज अलि उम्र 49 निवासी स्मृति टाकिज के सामने इन्दौर। 
10.- अक्षय शर्मा पिता रामनाथ शर्मा उम्र 42 निवासी सागौर कुटी पीथमपुर। 
11.- सादाब पिता मुबारक अलि उम्र 35 निवासी सिद्देशन मार्ग दानीगेट उज्जैन। 
12.- अब्दुल जावेद पिता अब्दुल खलीद उम्र 42 निवासी जुनी कसेरा बाखल इन्दौर। 
13.- जितेन्द्र पिता बलवंत परिहार उम्र 42 निवासी शांति नगर उज्जैन। 
14.- मकबुल पिता अब्दुल रसीद उम्र 50 निवासी चंदन नगर इन्दौर। 
15.- शादीक अली पिता लियाकत अलि उम्र 44 गीता नगर इन्दौर। 
16.- कलमजीत सिंह पिता बलवीर सिंह उम्र 39 ऩ्यु दुर्गा नगर इन्दौर। 
17.- शेख करीम पिता शेख इब्राहीम उम्र 42 आजाद नगर, मदीन गेट इऩ्दौर। 
18.- युसुफ पिता युनुस उम्र 30 वर्ष कड़ाव घाट इन्दौर। 
19.- अनवर कुरेशी पिता बाबु हुसेन उम्र 47 वर्ष न्यु कमल नगर इऩ्दौर। 
20.- अर्पित चौहान पिता अनिल चौहान निवासी राजमोहल्ला इन्दौर। 
21.- सन्दीप धोलपुर पित कल उम्र 28 निवासी राजमोहल्ला इऩ्दौर। 
22.- सुनिल पिता शिवराज चोधरी उम्र 23 निवासी सुखलिया इन्दौर। 
23.- लियाकत पिता अब्दुल वाहब उम्र 48 वर्ष निवासी इन्दौर। 
24.- विजय पिता अरुण कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी राजनगर इन्दौर। 
25- मोहम्मद अरफाक पिता मोहम्मद आजम उम्र 33 वर्ष निवासी करोंदीया इन्दौर। 
26 – आसिफ पिता नुरमोहम्मद उम्र 47 वर्ष न्युकमल रोड़ इन्दौर। 

टीम द्वारा सराहनीय कार्य- उनि संजय पुरोहित, उनि देवकरण सोलंकी, सउनि राजु भाटिया, सउनि भेरु सिंह देवड़ा, सउनि राकेश मोर्य, सउनि योगेश सिंह चौहान, प्रधान आर. प्रवीण ठाकुर, प्रधान आर. विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, आर. सर्वेश सिहं सोलंकी, प्रशांत सिंह चौहान, शुभम शर्मा, रोहित नरगावे।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love