अखिल भारत हिंदू महासभा ने फिर भरी हुंकार, भोजशाला मुक्ति हेतु रथ यात्रा पहुंचेगी धार भोजशाला।
धार। माँ वाग्देवी के मुक्ति और भोजशाला के पुनः सम्मान स्थापना के लिए 12 दिन की सनातन रक्षा- हिन्दू जागरण यात्रा निकली जाएगी।
ज्ञात हो कि अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा भोजशाला के मुक्ति और माँ वाग्देवी के प्रतिमा की पुनः स्थापना हेतु लगातार आंदोलन किए गए आंदोलन की अगली कड़ी में दिनांक 6.9.2023 को नलखेड़ा माँ बंगला मुखी मंदिर से सनातन रक्षा- हिन्दू जागरण यात्रा निकली जा रही है।
जो की ग्राम नलखेड़ा जिला आगर से प्रारंभ होकर घटिया उज्जैन नरसिंगा बड़नगर बदनावर कानवन नागदा होते हुए 12 दिनों में अर्थात् दिनांक 17.9.2023 को धार स्थिति भोजशाला पहुँचेगी। जहां हवन पूजन और माँ की प्रतिमा स्थापना की प्रतिज्ञा की जाएगी।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव कुमार भार्गव ने प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि इस यात्रा में हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र पांडेय के साथ हज़ारो की संख्या में संत शमिलित होगे।
भोजशाला मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष शिव कुमार भार्गव ने बताया की भोजशाला की मुक्ति का यह अंतिम प्रयास है जो हर हाल में सफल होगा।
प्रेस से मुलाकात के समय प्रदेश संगठन मंत्री रोहित दुबे, धार जिला अध्यक्ष मनोज सिंह तंवर, इंदौर संभाग अध्यक्ष रवि चौधरी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मेहरबान सिंह डोडिया, जिला महामंत्री अर्जुन पंडित, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा, विधान सभा अध्यक्ष माखन वैष्णव, जिला संयोजक नीलेश पटेल, जिला मंत्री विनोद चौधरी, जिला संगठन मंत्री निलेश जी पटेल महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ऊषा मोहन शर्मा, युवा मोर्चा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निशा वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा लक्ष्मी रघुवंशी, जिला महासचिव नितिन वाल्मीकि। तहसील अध्यक्ष गोकुल पटेल सहित हिंदू महासभा के अनेको कार्यकरता उपस्थित रहे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
जलने से वृद्ध की मौत, वृद्ध की उम्र करीब 60 वर्ष से अधिक
40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार
एक साथ 12 स्थानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापामार कार्यवाही