सरपंच पति ने युवक को अर्धनग्न कर पीटा, डंडे और घूंसे मारे।
रीवा। एक व्यक्ति को मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। उक्त वायरल वीडियो से पता चला है कि वीडियो में जो शख्स मारपीट कर रहा है वह शिक्षा विभाग में लिपिक पद पर पदस्थ है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना हनुमना थाना अंतर्गत पिपराही ग्राम पंचायत की है।
हनुमना पुलिस ने बताया है कि युवक को आरोपित ने अर्धनग्न कर पहले लाठी व डंडों से पीटा जीसके बाद एक दर्जन से ज्यादा बार उसे जूते, तमाचे और घूंसे मारे। इस दौरान पीड़ित आरोपी के सामने गिड़गिड़ाता रहा और माफी मांगता रहा, पर लिपिक ने एक नहीं सुनी। वह ताबड़तोड प्रहार करता रहा। साथ ही जमकर गाली गलौज भी की।
इस दौरान आरोपित बाकायदा अपने घर वालों से इसका वीडियो भी बनवाता रहा। अब दो साल बाद परिजनों ने ही वीडियो वायरल कर आरोपित को फंसा दिया है। वायरल वीडियो देख पुलिस ने 22 जुलाई को एफआईआर दर्ज कर की है। वहीं दूसरी तरफ सीआरपी की धारा 151 और आईटी एक्ट का प्रकरण बनाते हुए आरोपित क्लर्क को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया जमीनी विवाद
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन मर्सकोले ने बताया कि 35 वर्षीय युवक दो वर्ष पहले तक पिपराही ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के घर में पिकअप वाहन चलता था। उसने कुछ दिनों पहले सरपंच के पड़ोस में जमीन खरीद ली। जबकि उस भूमि का कब्जा सरपंच के परिवार वालों का पहले से था। ऐसे में सरपंच पति आरोपित से विरोध मानने लगा। उसकी अक्सर लेनदेन को लेकर बहस बाजी होती रहती थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जवाहर सिंह 55 वर्ष प्रतापगंज शासकीय स्कूल का लिपिक (बाबू ) है। वह अपराधिक किस्म का है। गांव में उसकी पत्नी दो कार्यकाल से सरपंच है। कोई अगर विरोध करता है तो वह अपने रसूख और पैसों के दम पर चुनाव जीत लेता है। आज तक किसी ने पुलिस से शिकायत तक नहीं की है। पहली बार वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। लगातार दूसरी बार उसकी पत्नी 2022 में सरपंच बनी।
वायरल वीडिया अनुसार
फरियादी ने बताया कि वायरल वीडियो मई 2021 के आसपास का है। उस दिन सरपंच पति ने पीड़ित को अपने घर बुलाया। कहा कि जमीन भले ही बगल में खरीद लिए हो, पर कब्जा नहीं पाओगे क्योंकि यह जमीन हम लोगों के कब्जे में है। उसने विरोध दर्ज कराया तो पहले जूता व डंडे मारे। इसके बाद मुंह पर तमाचा व घूंसे मारे हैं। सभी प्रहार चेहरे पर किए गए हैं। जिससे जबड़ा चोटिल हो गया था।
संचालक एवं संपादक – कमलगिरी गोस्वामी, पत्रकारिता कार्यक्षेत्र – वर्ष 2008 में प्रेस फोटोग्राफर से सुरुवात एवं 2011 में सिटी रिपोर्टर के रूप में कार्य किया। सन 2016 में अख़बार और न्यूज़ चैनल में जिला ब्यूरो के रूप में कार्य किया। वर्ष 2018 से आज तक सम्पादक मध्यभारत लाइव न्यूज़।
Director and Editor – Kamalgiri Goswami, Journalism Work – Started as Press Photographer in 2008 and worked as City Reporter in 2011. In the year 2016, worked as District Bureau in Newspaper and News Channel. Editor Madhya Bharat Live News from year 2018 till date.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन
नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुली, एक साल में 273 कॉलेज अपात्र
गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल