madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Big action by Municipal Corporation, raid on Rathore's house

Big action by Municipal Corporation, raid on Rathore's house

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, राठौर के घर मारा छापा

इंदौर। कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर एडिशनल कमिश्नर अभिलाष मिश्रा द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। ये कार्रवाई करोडों के फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड अभय राठौर के घर छापा मार की गई है।

निगम राजस्व व जलकार्य विभाग द्वारा सयुक्त कार्रवाई करते हुए राठौर के घर की चेंकिंग में 4 इंच का अवैध नल कनेक्शन मिला।

इसके साथ ही चार 20 से 30 हजार लीटर के टैंकर मिले है। नल के अवैध कनेक्शन की मदद से इन टैंकरों से पानी बेचा जाता था। मौके पर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए टैंकरों को भी जप्त किया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.